कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से देश के ज्यादातर राज्य जूझ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों का हाल बेहाल है. क्वारनटीन सेंटर की व्यवस्था और रोज होते हंगामे की खबरों ने प्रशासन पर कई सवाल खड़े किये हैं. लेकिन बिहार के सासाराम में एक क्वारनटीन सेंटर से उत्साह कर देने वाली वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जहां पर एक पांच साल के बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर मौजूद सभी प्रवासी मजदूरों ने जमकर जश्न मनाया और केक खाया.
(Photo Aajtak)
क्वारनटीन सेंटर का नाम सुनते ही लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच जाती हैं. लेकिन सासाराम के क्वारनटीन सेंटर का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ था. यहां पर एक 5 साल के एक बच्चे का धूम-धाम से जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान वहां पर मौजूद बच्चे और प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशी का देखते ही बन रही थी. इस सेंटर में कुल 81 प्रवासी मजदूरों के अलावा चार महिलाएं भी हैं. इसी सेंटर के एक मजदूर के 5 साल के बेटे अंकुर का जन्मदिन था. जो अपने माता-पिता के साथ किसी दूसरी जगह से आया था.
(Photo Aajtak)
लंबे सफर की थकान और रोजी-रोटी छिन जाने की परेशानी के बीच सभी प्रवासी मजदूरों ने छोटे से बच्चे के जन्मदिन मानने का मन बनाया. इसकी सूचना डेहरी के एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव को दी गई. प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां की गईं केक काटा गया और पार्टी की गई. देखते ही देखते इस क्वारनटीन सेंटर का पूरा माहौल ही बदल गया. डीएम पंकज दीक्षित बर्थडे बॉय अंकुर का जन्मदिन की बधाई दी.
(Photo Aajtak)
डेहरी से एसडीओ ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि 5 साल के अंकुर का आज जन्मदिन है. हमने फैसला किया कि इस जन्मदिन को हम धूम-धाम से मानएंगे. फिर हमने खाने पीने की व्यवस्था की और सभी के साथ जन्मदिन मनाया. इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने पार्टी में हिस्सा लिया और बच्चे और उसके माता-पिता को शुभकामनाएं दीं.
(Photo Aajtak)
पिछले कई दिनों से क्वारनटीन सेंटर से हंगामे की खबरें लगातार आ रही हैं.
लेकिन इस छोटी से बर्थडे पार्टी ने बड़ा संदेश दिया है. कैसे क्वारनटीन
सेंटर की नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है और लोग एक बेहतर महौल में रहे
सकते हैं. इस पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
मास्क लगाए चहरों पर मुस्कान साफ देखी जा रही थी. इस मौके पर सभी 81 मजदूरों ने
जश्न मनाया और नाच गाने के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की.
(Photo Aajtak)