Advertisement

ट्रेंडिंग

जुमे की नमाज के बाद द‍िल्ली का हाल, पिछली बार हुई थी आगजनी

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 1/5

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है, ऐसे में देश की राजधानी द‍िल्ली में भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम क‍िए हैं. उसके बाद भी जुमे की नमाज के बाद व‍िरोध प्रदर्शन का दौर जारी है.

  • 2/5

दिल्ली की जामा मस्जिद में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सैकड़ों की संख्या में नमाजी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • 3/5

दिल्ली के जोरबाग इलाके में भी शुक्रवार को CAA के खिलाफ विरोधी मार्च निकाला गया.

Advertisement
  • 4/5

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सुरक्षा को बढ़ाया गया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी बड़ी संख्या में 17 द‍िसंबर को लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था ज‍िसमें कई पुल‍िसवाले घायल भी हुए थे. यहां जमकर पत्थरबाजी हुई थी.

  • 5/5

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा का कहना है कि जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. कुछ क्षेत्रों में स्पेशल फोर्स तैनात की गई है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी नजर बनाई हुई है.   

बता दें क‍ि उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. बीते शुक्रवार यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उत्तर प्रदेश में कई शहरों में हाई अलर्ट जारी है. बता दें कि पहले से ही यूपी में धारा 144 लगी हुई है.

Advertisement
Advertisement