Advertisement

ट्रेंडिंग

संत रविदास मंदिर में प्रियंका गांधी ने मत्था टेका, कहा-ऊंच-नीच खत्म हो

aajtak.in
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • 1/8

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने संत शिरोमणि रविदास जयंती पर उनके जन्मस्थली वाराणसी स्थित सीर गोबर्धनपुर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. प्रियंका गांधी ने देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं के बीच सत-संगत में रहीं. फिर इसी संगत में अपने विचार रखे.

  • 2/8

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि साहिब-ए-कमाल सदगुरु श्री रविदास जी महराज की जयंती पर उनके जन्म स्थान मंदिर की चौखट पर मुझे मत्था टेकने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है.

  • 3/8

उन्होंने कहा कि सदगुरु कबीरदास जी और सदगुरु रविदास जी ने हम सबको अपनी वाणी और सन्देश से यही बताया है कि हर एक इंसान बराबर है. हमें भाईचारे से रहना चाहिए और मेहनत की इज्जत करनी चाहिए.

Advertisement
  • 4/8

महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी बहुत पुरानी सोच रही है जो हर इंसान में भगवान को देखती है. इंसान को जात-पात और धर्म के चश्मे से नहीं बल्कि इंसान के रूप में ही देखना चाहिए. संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महराज उस सोच के अगुआ हैं.

  • 5/8

उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी अपनी वाणी में कहते हैं कि राम और रहीम एक हैं. हम सबमें एक ही ईश्वर का अंश है. एक ही मिट्टी से हम सब बने हैं. हम सबको उनकी वाणी और शिक्षाओं से सीखना चाहिए.


  • 6/8

महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सदगुरु रविदास जी महाराज ने जो सपना देखा था उसमें ऐसा ऐसा समाज और ऐसा शहर था, जहां ऊंच-नीच नहीं हो. भेदभाव नहीं हो. हर इंसान की इज्जत हो, सबके आत्मसम्मान की रक्षा हो. हमारे संविधान में भी यही बात है.

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने कहा कि आज सदगुरु रविदास जी के सपने को जन-जन तक ले जाने की जरुरत है. आज हम सबको संत रविदास जी की बताई गई बातों पर अमल करने की जरुरत है.

  • 8/8

प्रियंका गांधी ने संत रविदास मंदिर में आरती की. पूजा करने के बाद उन्होंने लंगर में आम लोगों के साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने संत शिरोमणि रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज आप सबके बीच आकर मुझे बहुत ज़्यादा ख़ुशी और आध्यात्मिक प्रेरणा मिली है.

Advertisement
Advertisement