इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती एक कैदी हथकड़ी में से अपना हाथ आराम से निकालकर फरार हो गया. चौंकाने वाला यह वाकया मध्य प्रदेश के भिंड जिले का है.
भिंड के जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट करवाने के लिए भर्ती हुआ एक कैदी हथकड़ी से अपना पतला हाथ निकालकर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी के फरार होने की तस्वीर जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दरअसल, प्रद्युमन कुशवाह नाम का कैदी रेप के मामले में भिंड जेल में बंद था. दो दिन पहले प्रद्युमन की तबीयत खराब होने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. प्रद्युमन के पास वाले बेड पर एक अन्य कैदी भी उपचार के लिए भर्ती था. कैदियों के लिए पुलिसबल भी तैनात था.
रविवार की सुबह प्रद्युमन कुशवाह ने पुलिसकर्मियों से नजर बचाकर अपना हाथ हथकड़ी से निकाल लिया और पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. प्रद्युमन के फरार होने की तस्वीर जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही सीएसपी भिंड अस्पताल पहुंच गए.
सीएसपी आनंद राय ने बताया कि जांच कर रहे हैं, कैदी फरार हो गया है. बीमारी की वजह अस्पताल में भर्ती हुआ था. कैदी रविवार की सुबह फरार हो गया था.