केरल के एक जेल में कोरोना वायरस के बचाव के लिए बनाए जा रहे सैनिटाइजर को एक कैदी ने शराब समझ कर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई. जेल अधिकारियों ने रिमांड पर लाए गए कैदी की मौत को लेकर बताया गया कि सैनिटाइजर पीने के बाद कैदी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक 18 फरवरी को रिमांड पर लाए गए कैदी रामनकुट्टी ने जेल के अंदर सैनिटाइजर पी लिया था जिसके बाद वो परिसर में ही गिर पड़ा. जेलकर्मियों ने मंगलवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना को लेकर वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया, "हमें आशंका है कि कैदी ने राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जेल परिसर में बन रहे सैनिटाइजर की एक बोतल पी ली." उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश पर लोगों के लिए जेल में ही सैनिटाइजर बनाने का काम चल रहा था.
जेल अधिकारी ने बताया कि आइसोप्रोपिल अल्कोहल (रबिंग अल्कोहल) का उपयोग हाथ के सैनिटाइटर की प्रमुख सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कैदी ने उसे नशे के रूप में इस्तेमाल कर लिया.
पुलिस ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.
बता दें कि कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई. लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ राज्य में कुल आंकड़ा 35 पहुंच गया है. गौरतलब है कि बीते दिनों में देश में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. अबतक कुल संख्या 700 के पार पहुंच गई है.
तमिलनाडु से ही सटे हुए कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत हुई है. यहां तुमकुर में 65 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया है. वह दिल्ली से ट्रेन से वापस लौटा था, अब ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है. इसी के साथ देश में मौत का आंकड़ा 19 हो गया है.