महिला ने कहा है कि वह पति के साथ वाराणसी से ऋषिकेश जा रही थी. इसी दौरान जौनपुर के बरसठी में कार रोकी और कपल वहीं सोने की तैयारी करने लगे. उन्होंने अपनी कार (कारवां) में सोने और खाने की व्यवस्था की हुई है.
महिला का कहना है कि रात के करीब 8 बजे कुछ लोग आए और कार पीटने लगे. जैसे ही उनके पति ने दरवाजा खोला उन्होंने देखा कि तीन लोग बेहद गुस्से में खड़े हैं.
महिला ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि घटना के दौरान एक शख्स अपने कपड़े उतारने लगा और अपने प्राइवेट पार्ट को छूने लगा. इसके बाद डरकर उन्होंने कार स्टार्ट की और भागने लगे.
लेकिन आगे रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से उन्हें अपनी कार रोकनी पड़ी. तब तक बाइक सवार हमलावर वहां भी आ पहुंचे.
हमलावरों ने महिला की कार का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद उनके पति को कार से उतारने लगे.