तमिलनाडु के एक ऐसे पोस्टमैन की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है जिसने अपने करीब 30 साल के करियर में उन दुर्गम इलाकों में चिट्ठियां पहुंचाई हैं जहां जाने के लिए जान हथेली पर रखनी पड़ती थी.
(Photos: Twitter)
दरअसल, तमिलनाडु के पोस्टमैन डी सिवन पिछले हफ्ते रिटायर हो गए हैं.
आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'पोस्टमैन डी सिवन
हर रोज 15 किलोमीटर चलकर कुन्नूर के घने जंगलों में हाथी, भालू का सामना
करते हुए लोगों तक डाक पुहंचाते रहे. वे इस दौरान झरने और सुरंग भी पार
करते रहे. उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरे 30 साल पूरी निष्ठा से निभाई बीते
सप्ताह वह रिटायर हुए हैं.'
इसके बाद लोग डी सिवन की तारीफ करने
लगे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. वे कुनूर की नीलगिरी
में कठिन पहाड़ी इलाकों से होते हुए लोगों तक उनके पत्र पहुंचाते थे. यहां
कोई साधन भी नहीं था और ना ही साइकिल ले जाने का रास्ता रहता था.
सोशल
मीडिया पर कई यूजर्स ने डी सिवन को सच्चा योद्धा बताया. उनके लिए अवॉर्ड
की भी मांग की. सिवन नीलगिरि में रेलवे ट्रैक पर भी चलते थे, उन्हें
पहाड़ियां भी चढ़नी पड़ती थीं, लेकिन उन्होंने रोज अपनी ड्यूटी की.
रिपोर्ट्स
के मुताबिक पहले भी कई बार डी सिवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो
चुकी हैं. तमिलनाडु में लोग इनकी खूब तारीफ करते हैं.