प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 26 साल से राखी बांधने वाली उनकी पाकिस्तानी बहन कमर जहां ने इस साल भी उनके लिए बेहद सुंदर राखी बनाई है. राखी के साथ भाई-बहन के प्यार का संदेश देने वाली लिखावट ने दोनों के 26 साल पुराने रिश्तों को नरेंद्र मोदी के आज प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जिंदा रखा है.
अपने भाई के लिए राखी बनाने वाली ये हैं पाकिस्तान की कमर जहां, जो पिछले 26 सालों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पर राखी बांधती हैं और हर बार यहीं दुआ करती हैं कि उनका भाई अपनी जिंदगी में तरक्की करे और सुरक्षित रहे. कमर जहां ने इस साल भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए खास राखी तैयारी की है.
इसके साथ ही कमर जहां ने भाई-बहन के प्यार को दिखाते हुए एक चिठ्ठी भी लिखी है. कमर जहां का कहना है कि उनका ये रिश्ता 26 साल पुराना है, ये तब का रिश्ता है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी में सिर्फ जनरल सेक्रेटरी हुआ करते थे.
(फाइल फोटो)
दरअसल, कमर जहां को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तानी बहन इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन उनकी शादी भारतीय पेंटर मोहसिन शेख के साथ हुई थी. पिछले साल कोरोना संकट की वजह से वो प्रधानमंत्री को राखी नहीं बांध पाई थीं, लेकिन उन्होंने राखी डाक से भेज दी थी.
कमर जहां के पति मोहसिन शेख और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. कमर जहां का कहना है कि जब मैं पहली बार उनसे दिल्ली में मिली थी, तब उन्हें पता चला कि मैं कराची से हूं और यहां शादी की है, तब उन्होंने बहन कह कर मुझे संबोधित किया था, मेरा कोई भाई नहीं है.
कमर जहां कहती हैं कि एक बार रक्षाबंधन था, तो मैंने मोदी भाई से राखी बंधवाने का आग्रह किया और उन्होंने कलाई आगे कर राखी बंधवा ली, तभी से कमर राखी बांधती आई हैं. इस बार उन्हें उम्मीद है कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधने जरुर जाएंगी.