Advertisement

ट्रेंडिंग

पास बुलाया तो हथेली में रखे चावल बीनकर खाने लगा मोर, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • 1/5

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं कि उन्हें देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मोर एक शख्स की हथेली पर रखे चावल के दाने खा रहा है.

  • 2/5

दरअसल, ट्विटर यूजर एथीराजन श्रीनिवासन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह पांच फीट लंबी पूछ वाला है, इससे लंबा मोर आज तक मैंने नहीं देखा.

  • 3/5

वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स ने अपनी हथेली में कुछ चावल के दाने रखे हुए हैं. सामने खड़ा मोर उस दाने को चोंच से बीनकर तेजी से खा रहा है. बैकग्राउंड में घंटी बजने की आवाज भी आ रही है.

Advertisement
  • 4/5

इस मोर की यह क्यूट हरकत देख हर कोई हंस रहा है. इस दौरान मोर इधर-उधर भी देखता नजर आया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. देखते ही देखते इसे कई लोग पोस्ट करने लगे.

  • 5/5

फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह जमकर वायरल हो रहा है. 

यहां देखें वीडियो... 

Advertisement
Advertisement