Advertisement

ट्रेंडिंग

भारत में 50 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव

अभि‍षेक भल्ला
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है तो वहीं इस खतरनाक वायरस की लड़ाई लड़ने वाले कई डॉक्टर भी इस बीमारी के संक्रमण में आ गए हैं. अभी तक 50 से ज्यादा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ में Covid-19 पॉजिटिव आ चुका है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने दी. (Photo-Reuters)

  • 2/8

सरकार इस ट्रेंड पर बारीकी से नजर रख रही है. ऐसा ये समझने के लिए किया जा रहा है कि जो डॉक्टर्स या मेडिकल स्टाफ संक्रमित हुए हैं वो क्या मरीज़ों के इलाज के दौरान हुए या उनकी अपने कार्यक्षेत्र से बाहर कोई 'कॉन्टेक्ट' हिस्ट्री है. (Photo-Reuters)

  • 3/8

एक अधिकारी ने बताया, 'मेडिकल स्टाफ के करीब 50 से ज्यादा केस हैं जिनके टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. लेकिन ऐसा नहीं कि सभी को अपने मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमण हुआ. कुछ मामलों में नोट किया गया है कि वो ऐसे लोगों के संपर्क में आए हैं जो हाल-फिलहाल में विदेश यात्रा से लौटे.' (Photo-India today)

Advertisement
  • 4/8

अधिकारियों का कहना है कि ऐसे केसों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (कौन-कौन से लोग जो संपर्क में आए) कराई जा रही है. जिससे कि ठीक से पता लगाया जा सके कि इन डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को कहां से कोरोना संक्रमण हुआ. (Photo-Reuters)

  • 5/8

अस्पतालों में हेल्थकेयर स्टाफ के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की किल्लत बड़ी समस्या है. इनकी कमी के चलते कोरोना वायरस मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को बड़ा जोखिम हो सकता है. (Photo-Reuters)

  • 6/8

इटली में अस्पतालों में Covid19  मरीजों के इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने के अनेक मामले सामने आए. इनमें कई की मौत भी हो गई. भारत में भी अब Covid19 पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए जोखिम भी बढ़ रहा है. (Photo-Reuters)

Advertisement
  • 7/8

सरकार की ओर से अस्पतालों में PPEs की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. जहां घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं विदेशों से भी तत्काल आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिए गए हैं. (Photo-Reuters)

  • 8/8

भारतीय सेना का एक डॉक्टर भी Covid19 पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (AIIMS) में कार्यरत एक डॉक्टर दंपति का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. इस दंपति में पत्नी नौ महीने की प्रेग्नेंट है. (Photo-Reuters)

Advertisement
Advertisement