Advertisement

ट्रेंडिंग

कुछ दो न दो बस प्याज दो...शादी के स्टेज पर लगी टोकरियों की झड़ी

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • 1/16

प्याज की कीमतों में लगी आग का आलम यह है कि अब तो शादियों में दहेज और गिफ्ट की जगह प्याज दी जाने लगी है. यूपी के झांसी में हुई एक शादी में लोग पैसे और गिफ्ट की बजाय दूल्हे-दुल्हन को प्याज दे रहे हैं.

  • 2/16

मामला झांसी के डेली का है, यहां कानपुर से बारात आई थी. जयमाल के समय जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे. इसी दौरान लोगों ने दोनों को प्याज देना शुरू कर दिया.

  • 3/16

एक रिश्तेदार ने दूल्हे-दुल्हन को 5 किलो प्याज का गिफ्ट दिया. इतना ही नहीं इस गिफ्ट को पाकर उनके घर के लोग खुश भी नजर आए. दुल्हन की बहन ने बताया कि शादी में सभी लोग कुछ न कुछ गिप्ट दे रहे है किसी ने ये नहीं सोचा की प्याज कितनी महंगी है.

Advertisement
  • 4/16

उन्होंने कहा, मेरी बहन को किचन में कोई तकलीफ ना हो इसलिए प्याज गिफ्ट की जा रही है. 

दुल्हन भी खुश: 
इस दौरान खुद दुल्हन भी खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि मुझे प्याज गिफ्ट में मिली, मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि दहेज में मुझे कुछ दो न दो पर प्याज दो.

  • 5/16

उधर, दूल्हे के पक्ष के लोग भी इस वाकये को लेकर खुश नजर आए. यह शादी और इस शादी में मिला दहेज आसपास के इलाकों में सुर्खियां बना हुआ है.

  • 6/16

ये पहला मामला नहीं है जब शादी में प्याज का 'तड़का' लगा हो. इससे पहले वाराणसी में एक ऐसा मामला सामने आया, जब दूल्हा और दुलहन ने तो एक दूसरे को प्याज-लहसुन की वरमाला पहनाई, जबकि मेहमानों ने भी प्याज की टोकरी गिफ्ट किया.

Advertisement
  • 7/16

दरअसल, वाराणसी में एक शादी के दौरान जोड़े ने प्याज की कीमत के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का अनूठा तरीका खोजा. शादी में आए एक रिश्तेदार ने बताया कि लोग प्याज को सोने की तरह अनमोल मानने लगे हैं.

  • 8/16

इसके बाद वरमाला के दौरान दूल्हा और दुलहन ने प्याज और लहसुन से तैयार वरमाला एक दूसरे को पहनाया. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

  • 9/16

इतना ही नहीं वाराणसी के ही एक होटल में एक पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा है कि 'कृपया प्याज मांगकर शर्मिंदा न करें' इसी के साथ एक दूसरा पोस्टर भी लगा है जिसमें लिखा है, 'प्याज की जगह मूली से काम चलाएं'

Advertisement
  • 10/16

होटल के मालिक का कहना है कि आसमान छूते दाम की वजह से हमने प्याज का इस्तेमाल कम कर दिया है. और इसीलिए यह पोस्टर चिपकाया गया है.

  • 11/16

कीमतों में आई नरमी: 
हालांकि इधर भारत में प्याज की आवक बढ़ने से देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते प्याज के थोक दाम में 15 रुपये प्रति किलो की नरमी आई है.

  • 12/16

क्यों आई कीमत में नरमी:
कारोबारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के अलावा तुर्की और मिस्र से भी व्यापारिक स्रोत से प्याज की आपूर्ति हो रही है, जिससे कीमतों में थोड़ी नरमी आई है.

  • 13/16

दिल्ली में बुधवार सुबह प्याज का थोक दाम 30-70 रुपये प्रति किलो था. मंडी के सूत्रों ने बताया कि आयातित प्याज का थोक भाव मंगलवार के मुकाबले पांच रुपये प्रति किलो नरम था. आजादपुर एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, मंगलवार को भी प्याज का थोक भाव 30-70 रुपये प्रति किलो ही था, जबकि आवक 1082.2 टन थी, जिसमें 161.4 टन विदेशी प्याज की आवक रही.

  • 14/16

महाराष्ट्र और गुजरात में प्याज की नई फसल की आवक तेज हो गई है. कारोबारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि दाम ऊंचा होने की वजह से किसान समय से पहले ही अपने खेतों से प्याज निकालने लगे हैं.

  • 15/16

प्याज की आवक बढ़ने से थोक भाव में ही नरमी नहीं आई है, बल्कि खुदरा कीमत भी थम गई है. हालांकि देश के अधिकांश शहरों में अभी भी प्याज 100 रुपये किलो से ऊंचे भाव पर बिक रहा है.

  • 16/16

केंद्र सरकार ने उठाए कदम:
प्याज के दाम को थामने के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख टन से ज्यादा प्याज का आयात करने का फैसला किया है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी ने अब तक 36,000 टन प्याज का आयात करने के ऑफर दिए हैं, जिनमें से 21,000 टन से ज्यादा के सौदे भी हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement