Advertisement

ट्रेंडिंग

'जनता कर्फ्यू' को पूरा हुआ एक साल, ट्विटर पर खूब बज रहे हैं कटोरी और थाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/7

कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी सामने आ रही है. 22 मार्च 2021 की लोग 22 मार्च 2020 से तुलना कर रहे है क्योंकि पिछले साल आज ही के दिन लॉकडाउन का ट्रायल रूप जनता कर्फ्यू लगाया गया था जिसमें सभी को घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया था. जब इस ट्रायल का सफल परीक्षण हो गया तो इसके दो दिन बाद 24 मार्च 2020 से लॉक डाउन लगा दिया गया.

  • 2/7

दरअसल, 22 मार्च की तारीख और जनता कर्फ्यू ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग इस तारीख की पिछले साल से तुलना करते हुए फनी इमेज, मीम्स बना रहे हैं. इतना ही नहीं ट्विटर यूजर पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. ये सभी तस्वीरें पिछले साल खूब वायरल हुई थीं और इसमें सब ताली और थाली बजाते नजर आ रहे हैं.

  • 3/7

पंकज श्रीमाली नामक यूजर ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं एक्सपर्ट का इंतजार कर रहा हूं जो कहेंगे कि एक दिन का लॉकडाउन लगने से कोरोना की चेन टूट जाएगी.

Advertisement
  • 4/7

सोशल मीडिया पर लोग पिछले साल की स्तिथियों को याद करके खूब हंसी ठहाके लगाते हुए जोक बना रहे है. कोई इसे लॉकडाउन का हैप्पी बर्थडे बता रहा है तो कह रहा है कि क्या कोरोना अब दोबारा होली खेलने आया है.

  • 5/7

बीते दो सप्ताह से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले साल जनता कर्फ्यू लगने से पहले तक देश में सिर्फ 360 केस थे, जो आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच गया. इसके अलावा एक्टिव केस की बात करें तो अकेले महाराष्ट्र में ही आंकड़ा 2 लाख के पार है और देश भर में फिलहाल 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं.

  • 6/7

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में स्थिति चिंताजनक है और एक बार फिर से कोरोना विस्फोट होता दिख रहा है. मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में देश के कुल कोरोना केसों के 86 फीसदी मामले हैं.

Advertisement
  • 7/7

अब वर्तमान स्तिथि को लेकर कई राज्य सतर्क हो गए है. कई जगह आंशिक लॉक डाउन है तो कई जगह नाईट कर्फ्यू है. फिलहाल अभी लॉकडाउन का कोई ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन राज्यों में पाबंदियों का दौर दोबारा चल पड़ा है. राजस्थान सरकार ने राज्य में बाहर से आने वाले सभी लोगो से कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
Advertisement