ओडिशा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक नवविवाहिता ने अपने सुसरालवालों पर आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने कोरोना वायरस होने के शक के चलते उसे प्रताड़ित किया है. यहीं नहीं उसे दहेज की मांग भी की गई और न देने पर उसे एकांत में रखा गया है.
ये मामला ओडिशा के नबरनपुर जिले का है. महिला की शादी 2 मार्च को जयंत कुमार नाम के युवक से हुई थी. लेकिन बाद में वह उसे कोरोना का मरीज बताकर प्रताड़ित करने लगा.
शादी के दौरान महिला के परिवार ने दहेज के रूप में ढाई लाख रुपये नकद, आभूषण, बाइक और कीमती सामान दिए थे. हालांकि, उसका कहना है कि इतना सब देने के बाद भी ससुराल वाले और 5 लाख रुपये की मांग करते रहे.
महिला आरोप लगाया है कि शादी की तैयारी के दौरान वह काम में व्यस्त रही जिसके कारण पूजा के अंदर सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण विकसित हो गए. इसकी वजह से उसे बिस्तर के बजाय फर्श पर सोने के लिए मजबूर किया गया और घर के सामान्य शौचालय का उपयोग नहीं करने दिया जाता था.
अपने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने ससुराल छोड़ दिया और उमरकोट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने पुलिस को बताया, 'पहले मेरे पति और ससुराल वालों ने मुझे दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया. '
साथ ही पुलिस को बताया, 'मुझमें सर्दी और खांसी के लक्षण विकसित होने पर मुझपर कोरोना वायरस का मरीज होने का शक करने लगे. इसके बाद उन्होंने मुझे फर्श पर सोने के लिए मजबूर किया और मुझे शौचालय का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं दी.'
पुलिस के एसपी नितिन कुसालकर का कहना है, 'दहेज प्रताड़ना को लेकर उमरकोट पीएस में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत में महिला को कोरोना वायरस संदेह भी जोड़ा गया था. हमने जयंत कुमार और उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया है और घरेलू हिंसा के मामले होने की वजह से उन लोगों पर यू / एस 498 (ए), 323, 506 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.