Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना से इस राज्य में 40% लॉकडाउन, 8 शहरों में सबकुछ बंद

aajtak.in
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • 1/8

दुनिया समेत भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बाद अब देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. 22 मार्च यानी की रविवार को जहां पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगेगा वहीं अब ओडिशा सरकार ने भी राज्य के 40 फीसदी हिस्से में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. बता दें कि भारत में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई है जबकि हजारों संदिग्ध की जांच चल रही है.

  • 2/8

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के 40 फीसदी हिस्से में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य के पांच जिलों के 8 शहरों में पूर्णबंदी लागू किया जाएगा. ये लॉकडाउन पूरे एक हफ्ते प्रभावी रहेगा.

  • 3/8

ओडिशा सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर ओडिशा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने एहतियातन 40 फीसदी हिस्से में लॉकडाउन का फैसला लिया है.

Advertisement
  • 4/8

राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक रविवार से ओडिशा के पांच जिलों खोरधा, कटक, गंजम, केंद्रपाड़ा और अंगुल में लॉकडाउन प्रभावी होगा और इस दौरान सिर्फ बेहद जरूरी सेवा ही सुचारू रूप से चलेंगी.

  • 5/8

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार शाम को कुल मामलों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई. संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

  • 6/8

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है. इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि इस महामारी की चपेट में आने से पूरी दुनिया में शुक्रवार तक करीब 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

  • 8/8

यूरोप में कोरोना वायरस ने पांच हजार से अधिक लोगों की जान ले ली. बुरी तरह प्रभावित इटली में मृतकों का आंकड़ा चीन को पछाड़ते हुए चार हजार को पार कर चुका है.

Advertisement
Advertisement