Advertisement

ट्रेंडिंग

साइबेरिया में पारा -45 डिग्री, हवा में जम गया अंडा-नूडल

aajtak.in
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • 1/7

कभी आपने सोचा है कि आप नूडल उठाकर खाने जा रहे हो और मुंह तक पहुंचने से पहले ही वह हवा में जम जाए. ऐसा हुआ है दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक साइबेरिया में. दुनिया के कई देश इस समय बर्फ की चादरों में लिपटे हुए हैं. लेकिन हवा में जमे नूडल और अंडे की तस्वीर पूरी दुनिया को हैरान कर रही है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. (फोटोःट्विटर/@olegsvn)

  • 2/7

हवा में जमे हुए अंडे और नूडल्स की ये तस्वीर साइबेरिया के नोवोसीबर्स्क की है. इसे ट्विटर यूजर Oleg (@olegsvn) ने ट्वीट किया था. इसके बाद इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. इस तस्वीर को अब तक 60,300 लोगों ने लाइक किया है. 21,400 लोगों ने इस तस्वीर को रीट्वीट किया है. 700 लोगों के कमेंट आए हैं. (फोटोःट्विटर/@olegsvn)

  • 3/7

ओलेग ने लिखा कि आज मेरे होमटाउन नोवोसीबर्स्क साइबेरिया में पारा माइनस 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. दोस्तों आप यह महसूस नहीं कर सकते हैं कि साइबेरिया में मौसम कैसा है. एक दिन पहले साइबेरिया में तापमान -45 डिग्री सेल्सियस था. अब यह पारा 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. अगर याहू के अनुमान को मानें तो पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक जाने वाला है. यह फिर माइनस 23 सेल्सियस और फिर माइनस 30 डिग्री सेल्सियस होने वाला है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/7

यह तस्वीर 28 दिसंबर को ट्वीट की गई. उस दिन साइबेरिया में पारा माइनस 45 डिग्री सेल्सियस था. ये तापमान किसी भी चीज को जमा देने के लिए काफी है. साइबेरिया अपनी सर्दी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां पर जनवरी के महीने में औसत तापमान माइनस 23 डिग्री सेल्सियस रहता है. (फोटोः गेटी)

  • 5/7

रूस और सोवियत सरकारों द्वारा साइबेरिया का उपयोग मजदूरों के कैंप, जेल और आंतरिक देश निकाला के लिए किया जाता था. साइबेरिया में ही स्थित याकुत्स्क शहर दुनिया का सबसे ठंडा शहर है. यहां पर तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहता है. (फोटोः गेटी)

  • 6/7

साइबेरिया की हवा आमतौर पर भी आर्कटिक सर्किल की हवा से ज्यादा ठंडी रहती है. आर्कटिक की हवा समुद्री पानी और उत्तरी ध्रुव की वजह से बनती है. जबकि, साइबेरिया की हवा बर्फीले टुंड्रा इलाके से चलती है. इसमें जरा सी भी गर्मी नहीं होती. सालभर यहां पर ठंडी हवाएं चलती रहती हैं. सर्दियों के मौसम में ये जानलेवा हो जाती है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/7

एक यूजर ने ओलेग के ट्वीट पर लिखा है कि हमारे इलाके में लोग स्वेटर के अंदर मात्र 23 डिग्री सेल्सियस पर ही कांपने लगते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यहां तो गुरुत्वाकर्षण भी कांप रहा है. एक और ट्वीट किया कि इस समय सुबह का 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है. हम नहाने नहीं जा रहे हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement