एक नेपाली युवक उस समय पकड़ा गया, जब उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने बिहार में शराब तस्करी करने वाले एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अनोखे तरीके से शराब की तस्करी किया करता था.
दरअसल, शराब तस्करों का यह गिरोह बोलेरो जीप की छत में सीक्रेट चेंबर बनाकर
उसमें शराब छुपाता था और बिहार में सप्लाई किया करता था. पुलिस ने
इस मामले में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है और नेपाली युवक
सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बिहार में शराबबंदी
लागू है, लेकिन इस शराबबंदी के साथ ही अन्य प्रदेशों से बिहार में शराब की
तस्करी का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अब भी जारी है. शराब के तस्कर यूपी
बिहार बॉर्डर से भी सीमा पार कर बिहार में शराब की कंसाइनमेंट लगातार
पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार बॉर्डर पर
यूपी के चंदौली पुलिस लगातार इन तस्करों की धर पकड़ में लगी हुई है और
इन्होंने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब तस्करों ने ये तरीका
अपनाया.
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग
का पर्दाफाश किया है. इसका संचालन एक नेपाली युवक करता था. शराब के इन
तस्करों का तस्करी करने का तरीका भी अनोखा था. इन तस्करों ने एक बोलेरो जीप
के छत में बाकायदा एक चेंबर बना रखा था, जिसमें लाखों की शराब छुपाकर यह
बिहार ले जाते थे.
मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली
थी कि बोलेरो जीप से शराब की एक कंसाइनमेंट बिहार की तरफ जा रही है.
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जाल बिछाया और संदिग्ध बोलेरो जीप को अपने
कब्जे में ले लिया. लेकिन जीप में पुलिस की टीम को किसी भी तरह की कोई
संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. खबर पक्की थी, लिहाजा मुगलसराय कोतवाली की पुलिस
जीप को थाने ले आई और जीप के ड्राइवर और उसमें बैठे एक अन्य युवक से जब
सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो जो जानकारी सामने आई, वह काफी हैरान कर
देने वाली थी.
शराब के इन तस्करों ने पुलिस की सख्ती को देखते हुए
बोलेरो जीप के छत में एक सीक्रेट चेंबर बना रखा था. जिसमें
अंग्रेजी शराब की सैकड़ों बोतलें छुपा कर रखी गई थीं. जीप के निचले हिस्से
में भी एक सीक्रेट चेंबर बनाकर उसमें शराब की बोतलें छुपाई हुई थीं. पुलिस
के सामने बोलेरो जीप के इस सीक्रेट चेंबर का जब राज खुला तो वे हैरान रह
गए.
बोलेरो जीप की सीक्रेट चेंबर में तकरीबन दो लाख रुपये से ज्यादा
कीमत की अंग्रेजी शराब छुपाकर बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले
में एक नेपाली युवक और हरियाणा के रहने वाले उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए पुलिस टीम
बना दी है.
चंदौली के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि
मुगलसराय में हम लोगों को सूचना मिली कि एक बोलेरो जीप है, जिससे शराब
तस्करी की संभावना है. उसके बाद जीप को पकड़ा गया है और जब छानबीन की गई है
तो जीप में कुछ भी पता नहीं लग रहा था. जब गहनता से छानबीन की गई तो देखा
गया कि इसकी छत पर इन्होंने स्पेस बनाकर वहां पर शराब रखी हुई थी और चेचिस
के पास भी उन्होंने बॉक्स बनाकर वहां पर भी शराब छुपाई थी.
दो
लड़के हैं, मोनू जो पानीपत हरियाणा का रहने वाला है और नरेंद्र जो नेपाल का
रहने वाला है. यह लोग गाड़ी लेकर आ रहे थे और बिहार की तरफ जा रहे थे.
इसमें कुछ देशी शराब हैं और कुछ विदेशी भी हैं. इन्होंने ऐसा तरीका अपना रखा
था क्योंकि लगातार यहां पर रेड डाली जा रही थी इसकी वजह से यह लोग डरे हुए
थे.
फिलहाल पुलिस ने इन दोनों शराब के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार
कर जेल भेज दिया है और इस गैंग के अन्य सदस्यों और इस गैंग के नेटवर्क को
पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई हैं.