एक 16 साल के लड़के के ऊपर मछली ने ऐसा हमला किया कि उसकी गर्दन में छेद हो गया. मछली का अटैक इतना खतरनाक था कि मिनटों में लड़के की जान जा सकती थी.
ये मामला इंडोनेशिया का है. फ्लाइंग नीड्लफिश ने मोहम्मद इदुल के ऊपर तब
अटैक कर दिया, जब वह अपने पैरेंट्स के साथ सुलावेसी प्रोविन्स में मछली मार
रहा था. (फाइल फोटो- Getty)
अचानक से एक मछली उड़ती हुई आई और इदुल की गर्दन पर हमला कर दिया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना शनिवार की है.
हादसे के तुरंत बाद इदुल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना के दो दिन बाद उसकी गर्दन की सर्जरी की गई.
घटना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फोटोज में साफ दिखता है कि किस तरीके से मछली इदुल के गले से आरपार हो गई.
इदुल की हालत में अब सुधार हो रहा है, लेकिन फिलहाल उसे हॉस्पिटल में ही रहना होगा. डॉक्टरों को उम्मीद है कि जल्द ही उसका फीवर घटने लगेगा. (फाइल फोटो- Getty)
सोमवार को तीन डॉक्टरों की टीम ने 2 घंटे चले ऑपरेशन के दौरान इदुल के गले
की सर्जरी की. (फाइल फोटो- Getty)
एक स्थानीय डॉक्टर सयाफरी के आरिफ ने बताया कि गले से मछली
को काफी सावधानी से निकाला जाना था क्योंकि इससे गले में बड़ा सा छेद हो
गया था. (फाइल फोटो- Getty)