एक राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल खिलाड़ी को स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस में नौकरी मिली और वह प्रमोशन पाकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बन गया. उसने दो महीने पहले लॉकडाउन में शादी की और शादी के बाद से वह होम क्वारनटीन में रहा. इसी दौरान पत्नी से विवाद हुआ तो प्राइवेट रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. यह सनसनीखेज घटना झारखंड के जमशेदपुर की है.
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने खुद को गोली मार ली है. बताया जाता है कि एएसआई गोलमुरी पुलिस लाइन के एक फ्लैट के तीसरी मंजिल पर अपनी पत्नी के साथ रहते थे.
मृतक पहले कॉन्स्टेबल थे और हाल ही में एएसआई के पद पर प्रमोशन हुआ था. प्रमोशन के बाद वह ड्यूटी कर रहे थे लेकिन कुछ दिनों से होम क्वारनटीन में थे.
बताया जाता है कि एएसआई की बीते जून महीने में ही शादी हुई थी. तरुण पांडेय एक बेहतरीन खिलाड़ी भी थे और इस स्पोर्ट्स कोटे से उसकी पुलिस विभाग में बहाली हुई थी.
तरुण पांडेय का सोमवार दोपहर अचानक पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जहां विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने प्राइवेट रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनते ही उनकी पत्नी चिल्लाने लगी जहां पत्नी की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी दौड़े और उसे लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
बताया जाता है कि एएसआई ने रिवॉल्वर से अपने ही सिर पर गोली मार ली थी, जिस कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. एएसआई नालंदा बिहारशरीफ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उनके पास नालंदा का जो रिवॉल्वर था. उसका लाइसेंस नालंदा से बना था जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में गोलमुरी पुलिस जांच में जुट गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
इधर, घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर के एसएसपी और सिटी एसपी समेत तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
वहीं, घटनाक्रम को लेकर एसएसपी ने बताया कि एएसआई स्पोर्ट्स कोटे से झारखंड पुलिस में आए थे. इससे पहले वे बीएसएफ में तैनात थे. उन्होंने एएसआई को मिलनसार बताया. (प्रतीकात्मक फोटो)
उन्होंने बताया कि पिछले जून महीने में ही उनकी शादी हुई है और शादी से लौटने के बाद वे होम क्वारनटीन में थे. वैसे घटना क्यों घटी, इसकी जांच किए जाने की उन्होंने बात कही है. फिलहाल इस घटना के बाद गोलमुरी पुलिस लाइन परिसर में सनसनी फैल गई है. मृतक एएसआई बिहार के नालंदा का रहने वाला थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
.