नैनीताल के लोग यह मान रहे हैं कि वैसे तो कोरोना वायरस की वजह से बहुत मुश्किल आने वाली है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं. कोरोना का कहर इसी तरह झील के पानी के रास्ते नैनीताल, फिर देश और फिर दुनिया से निकलने वाला है.
लोग यह भी मान रहे हैं कि इस प्रतीक के साथ प्रकृति हमें गहरा संदेश दे रही है कि प्रकृति का सम्मान करो और अपनी जड़ों से दूर मत जाओ, नहीं तो संकट बड़ा गहरा है.
बता दें कि मां नंदा को उत्तराखंड वासी विजयदायिनी युद्ध की देवी के रूप में स्वीकारते हैं जो समस्त मानव जीवन का कल्याण करने वाली माता है. कोई भी शुभ काम करने से पहले वह इस मंदिर में मन्नत मांगने आते हैं.