Advertisement

ट्रेंडिंग

10 माह से बेटी लापता, इमरान से ईसाई महिला ने पूछा- कोख में ही मार दें क्या?

aajtak.in
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • 1/7

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत खराब है. ईसाई लड़कियों की तो बेहद बुरी हालत है. बीच में खबर आई थी कि पाकिस्तान की लड़कियों को चीन भेजा जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान में रहने वाली लड़कियां भी सुरक्षित हैं या नहीं, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. अभी हाल ही में एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. ये मामला है कराची का. जहां एक 14 साल की ईसाई लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उसे इस्लाम कबूल करा दिया गया. इससे पहले उसका अपहरण किया गया था. अब जानकारी ये आ रही है कि अपहरण करने वाले के साथ ही उसका निकाह करा दिया गया है.

  • 2/7

इस लड़की का नाम है हुमा युनूस. जिसका अपहरण 10 महीने पहले हुआ था. तब से कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के बाद हुमा की मां नगीना युनूस ने कहा कि इस देश में अगर अपहरण और धर्म परिवर्तन ही भविष्य है तो ईसाई माता-पिता को अपनी बेटियों को जन्म के समय ही मार देना चाहिए.

  • 3/7

कोर्ट में कहा गया कि उनकी लड़की 18 साल की है लेकिन नगीना युनूस ने अदालत को बताया कि उनकी बेटी 14 साल की है. हुमा का जन्म 2005 में हुआ है. क्योंकि नगीना की शादी 2004 में हुई थी. हुमा के इस पूरे मामले को पर पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट भी किया है.

Advertisement
  • 4/7

हुमा की मां नगीना ने बताया कि हुमा 8वीं कक्षा में पढ़ती है. पहले हुमा का अपहरण हुआ. उसे डेरा गाजी खाना ले जाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया. इसके बाद अपहरण करने वाले अब्दुल जब्बार से उसका निकाह करा दिया गया. इतना ही नहीं इसके बाद हुमा के माता-पिता के पास एक चिट्ठी भेजी गई जिसमें लिखा था कि अब तुम्हारी बेटी का निकाह हो चुका है. वह दूसरे की हो गई है.

  • 5/7

जब नगीना इस मामले को लेकर कोर्ट में पहुंची तो अब्दुल जब्बार उन्हें धमकियां देने लगा. वो धमकी देता था कि नगीना तुम भले ही सारे ईसाइयों को जमा कर कर ले लेकिन उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा. नगीना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, बिलावल भुट्टो और सेना प्रमुख बाजवा से मदद की गुहार भी लगाई है. नगीना ने इमरान खान और उनकी सरकार पर भड़कते हुए पूछा कि जब ऐसे हालात हैं तो क्या हम अपनी बेटियों को पैदा होते ही कत्ल कर दें?

  • 6/7

पाकिस्तान में इससे पहले भी धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. इस देश के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख और ईसाई लड़कियों को जबरदस्ती मुसलमान बनाया जा रहा है. पिछले साल 4 सितंबर को लाहौर में 15 साल की ईसाई लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था. उसका धर्म परिवर्तन उसी स्कूल की प्रिंसिपल ने कराया जहां वह पढ़ती थी. फोटो में दिख रही ईसाई लड़की सुमायरा जिसकी शादी चीनी व्यक्ति से जबरदस्ती करा दी गई. (फोटोः एपी)

Advertisement
  • 7/7

3 सितंबर को सिंध प्रांत से भी 2 हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उन्हें मुसलमान बनाया गया था. इससे पहले एक सिख युवती के साथ भी ऐसा हुआ था. उसकी शादी भी उसके अपहरणकर्ता से करा दी गई. अपहरणकर्ता मोहम्मद हसन आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सदस्य है. यह संगठन दुनिया का कुख्यात आतंकी हाफिज सईद चलाता है.  फोटो में हैं ईसाई लड़की महक लियाकत, इनकी शादी भी चीन के व्यवसायियों से कर दी गई. (फोटोः एपी)

Advertisement
Advertisement