Advertisement

ट्रेंडिंग

पाली: नरेगा खुदाई में निकली सोने जैसी धातु, सील कर जांच के लिए भेजा

  • 1/5

राजस्थान के पाली जिले में चामुंडेरी गांव में नरेगा खुदाई के दौरान सोने के रंग की धातु मिली है. अब लोगों में इस बात को लेकर उत्सुक्ता है कि यह सोना है या फिर अन्य कोई धातु. उपखंड अधिकारी ने इसे जांच के लिए भेज दिया है.

(इनपुट- भारत भूषण जोशी)
(फोटो- आजतक)

 

  • 2/5

महादेव मंदिर के पास बन रहे तालाब निर्माण कार्य में तीन मनरेगा महिला श्रमिक कार्य कर रही थीं, जिन्होंने खुदाई में दो अलग-अलग धातु निकलने पर मेट जवानाराम परमार को दी. जिसके बाद मेट ने दोनों धातुओं को सरपंच जसवंतराज मेवाड़ा के सुपुर्द कर दी. 

  • 3/5

मेवाड़ा ने घिसाई की तो अंदर से पीले कलर की धातु दिखाई देने पर थानाधिकारी भंवरलाल माली को सूचना दी. उन्होंने श्रमिकों से पूछताछ की. वहीं सूचना मिलते ही बाली उपखंड अधिकारी श्रीनिधि बीटी भी मनरेगा कार्यस्थल पर पहुंचे और दोनों धातु का वजन करवाया, जिसका वजन करीब 1 किलो 850 ग्राम था. 

Advertisement
  • 4/5

खुदाई में सोना मिलने की सूचना मिलते ही लोगों में हलचल मच गई. लोग भारी संख्या में चामुंडेरी गांव पहुंचने लगे. हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे व्यापारियों ने धातु का निरीक्षण करने पर तांबा होने की संभावना जताई.

  • 5/5

वहीं एसडीएम का कहना है कि दो धातु की बट्टी खुदाई में निकली हैं. खुदाई वाली जगह को सील कर दिया गया है. जांच में ही पता चल पाएगा कि ये सोना, पीतल, चांदी या लोहा है.

Advertisement
Advertisement