Advertisement

ट्रेंडिंग

एक इंटरव्यू के लिए टीवी चैनल ने इस महिला को दिए 51 करोड़ रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • 1/5

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल का एक टीवी इंटरव्यू दुनियाभर में चर्चा में है. इसे अमेरिका के टीवी चैनल सीबीसी पर दिखाया गया. इस इंटरव्यू में हैरी और मेगन ने ब्रिटेन के शाही परिवार को लेकर कई अहम खुलासे किए जिसपर इंटरनेशनल मीडिया और ब्रिटेन-अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में भी काफी चर्चा हो रही है. लेकिन एक और वजह से यह इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया है. असल में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी चैनल सीबीसी ने इंटरव्यू होस्ट को कम से कम 51 करोड़ रुपये चुकाए हैं.  (फोटो- Harpo Productions/via REUTERS)

  • 2/5

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, हैरी और मेगन की बातचीत के लिए, सीबीसी ने मशहूर अमेरिकी होस्ट ओपरा विनफ्रे को (इंटरव्यू प्रसारित करने के अधिकार खरीदने के लिए) 51 करोड़ से 65 करोड़ रुपये चुकाए हैं. हालांकि, हैरी और मेगन को इंटरव्यू के लिए कोई पैसे नहीं दिए गए. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने डील की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. (फोटो- REUTERS)

  • 3/5

67 साल की ओपरा विनफ्रे टॉक शो होस्ट, टीवी प्रॉड्यूसर, एक्ट्रेस, लेखिका और परोपकारी के तौर पर जानी जाती हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, ओपरा विनफ्रे 19,700 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. हालांकि, उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और उनकी शुरुआती जिंदगी बेहद संघर्ष भरी रही थी. (फोटो- REUTERS)

Advertisement
  • 4/5

ओपरा विनफ्रे के साथ हैरी और मेगन की दो घंटे की बातचीत को रविवार की रात 8 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) सीबीसी चैनल पर प्रसारित किया गया. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के इतिहासकार और विनफ्रे के साथ कई केस स्टडी करने वालीं नैन्सी कोएन कहती हैं कि विनफ्रे किसी और स्ट्रीमिंग सर्विस को भी यह इंटरव्यू दे सकती थीं, जैसे कि एप्पल. लेकिन उन्होंने यह समझा कि सीबीसी के दर्शक काफी अधिक हैं और चैनल कुछ हद तक गंभीर भी है. इसके ऑनलाइन व्यूअर भी काफी हैं जिसकी वजह से इंटरव्यू की पहुंच काफी अधिक होगी. (फोटो- Harpo Productions/via REUTERS)

  • 5/5

ओपरा विनफ्रे के साथ हैरी और मेगन की दो घंटे की बातचीत को रविवार की रात 8 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) सीबीसी चैनल पर प्रसारित किया गया. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के इतिहासकार और विनफ्रे के साथ कई केस स्टडी करने वालीं नैन्सी कोएन कहती हैं कि विनफ्रे किसी और स्ट्रीमिंग सर्विस को भी यह इंटरव्यू दे सकती थीं, जैसे कि एप्पल. लेकिन उन्होंने यह समझा कि सीबीसी के दर्शक काफी अधिक हैं और चैनल कुछ हद तक गंभीर भी है. इसके ऑनलाइन व्यूअर भी काफी हैं जिसकी वजह से इंटरव्यू की पहुंच काफी अधिक होगी. (फोटो- REUTERS)

Advertisement
Advertisement