प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के पास ब्रिटेन की राजशाही से जुड़ा तमगा नहीं रहेगा. उन्हें सबसे खास समझा जाने वाला एचआरएच (Royal Highness) टाइटल छोड़ना होगा. क्वीन एलिजाबेथ-2 ने एक बयान जारी कर ये ऐलान किया है. हालांकि, दोनों के पास Duke और Duchess of Sussex का टाइटल अभी रहेगा.
बता दें कि करीब 10 दिन पहले हैरी और मेगन ने रॉयल ड्यूटीज छोड़ने का फैसला किया था और कहा था कि वे साल का एक हिस्सा उत्तरी अमेरिका में बिताएंगे. इसके बाद ही क्वीन ने बयान जारी किया है. शुरुआत में दोनों कनाडा और फिर अमेरिका में रह सकते हैं.
क्वीन ने कहा है कि अब हैरी और मेगन को टैक्सपेयर के फंड भी नहीं मिलेंगे. क्वीन ने कहा कि उन्हें ये बात पता है कि पिछले 2 सालों में हैरी और मेगन को लगातार स्क्रूटनी का सामना करना पड़ा. हम उनकी आजाद जिंदगी जीने का समर्थन करते हैं.
हालांकि, क्वीन ने कहा है कि बसंत ऋतु से नया मॉडल लागू होगा. तारीख नहीं बताई गई है. इसके तहत हैरी और मेगन राजशाही से जुड़े तमाम ड्यूटी से अलग हो जाएंगे.
हालांकि, कपल ब्रिटेन में अपना कॉटेज इस्तेमाल करते रहेंगे. इसके लिए अब उन्हें किराया चुकाना होगा. रिनोवेशन का खर्च भी वे चुकाएंगे. nytimes.com के मुताबिक, रिनोवेशन के खर्च के तौर पर उन्हें कम से कम 21 करोड़ रुपये देने होंगे.