Advertisement

ट्रेंडिंग

बस ने उड़ाए क्रूजर के परखच्चे, म‍िनटों में चली गई 9 की जान

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले के 9 लोगों की राजस्थान के भीलवाड़ा में दुर्घटना में मौत हो गई. सभी मृतक मंदसौर ज‍िले की भानपुरा तहसील के थे. एक्सीडेंट में दो की हालत गंभीर है.

  • 2/5

दुर्घटना राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार रात को हुई थी. भानपुरा तहसील के संधारा गांव के शर्मा परिवार के मांगलिक कार्यक्रम से घर लौटते समय हुआ हादसा. राजस्थान रोडवेज की बस ने एक क्रूजर गाड़ी में टक्कर मारी थी. 

  • 3/5

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भानपुरा तहसील के संधारा में रहने वाला शर्मा परिवार मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहा था. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ के पास रोडवेज की बस तथा क्रूजर की टक्कर में क्रूजर में सवार 9 लोगों की मौत हो गई.  एक्सीडेंट में घायल दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
  • 4/5

कलेक्टर ने बताया कि देर रात उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने भानपुरा से तहसीलदार, पटवारी तथा दो सब इंस्पेक्टर को राजस्थान पहुंचाया. राजस्थान भीलवाड़ा के कलेक्टर व एसपी से बात करके घटना की जानकारी लेते हुए सुविधाएं मुहैया कराई. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि उन्हें जानकारी मिलते ही उन्होंने मध्य प्रदेश से राजस्थान के लिए एक दल भेज दिया था जो दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर मंदसौर जिले लेकर आएगा तथा घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था भी करवाएगा.

  • 5/5

जिले में इस घटना के बाद शोक का माहौल है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 9 लोगों के पोस्टमार्टम हो चुके है जिनके शवों को राजस्थान के मांडलगढ़ से मंदसौर लाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement