Advertisement

ट्रेंडिंग

बैंक स्टाफ घर लाया 62 लाख कैश, जीने लगा ऐसी लग्जरी लाइफ

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1/5

जिस शख्स को बैंक के कैश रूम को मैनेज करने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी पर 62 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगा है. ये मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना का है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वेल्स फार्गो बैंक ने एक महत्वाकांक्षी रैपर पर लाखों रुपये की चोरी का आरोप लगाया है.

  • 2/5

29 साल के अर्लान्डो हेन्डरसन पर आरोप है कि उसने पहले तो चोरी को छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी लाइफ और कैश की फोटो शेयर करने लगा. हेन्डरसन ने सोशल मीडिया पर महंगे कपड़े, ज्वैलरी और मोटे बिल्स की कॉपी शेयर की.

  • 3/5

कुछ फोटोज में हेन्डरसन कैश की गड्डियां लहराता भी देखा जा सकता है. चारलोट्टे के फेडरल कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई चल रही है. बीते हफ्ते सैन डिआगो से हेन्डरसन को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement
  • 4/5

हेन्डरसन पर चोरी, धोखाधड़ी सहित 34 आरोप लगाए गए हैं. आरोप है कि अप्रैल 2019 में बैंक में नौकरी पाने के बाद करीब 18 बार पर उसने बैंक से कैश की चोरी की. ये पैसे ग्राहकों ने बैंक में जमा किए थे.

  • 5/5

शुरुआत में हेन्डरसन ने कम रकम चुराई, लेकिन बाद में उसके हौसला बढ़ता चला गया. एक बार तो उसने बैंक से सीधे 95 हजार रुपये की चोरी की. इन पैसों से हेन्डरसन ने महंगे कपड़े, गहने और मर्सिडिज कार खरीदी.

Advertisement
Advertisement