Advertisement

ट्रेंडिंग

दिल्ली में मणिपुर की लड़की को कोरोना कहकर मुंह पर थूका

aajtak.in
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है, भारत में भी यह वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इसे रोकने के लिए सरकारें तरह-तरह से उपाय कर रही हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग बेहद शर्मनाक और घटिया हरकत कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया, जहां एक मणिपुर की लड़की को कोरोना कहकर उसके मुंह पर थूक दिया गया है. (Photo- twitter)

  • 2/10

दरअसल, घटना उत्तरी दिल्ली की है. यहां एक शख्‍स का मणिपुर की एक महिला से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान कहासुनी भी हुई. इसके बाद उस शख्‍स ने महिला पर थूका और कोरोना कह दिया. इतना कहते ही वह शख्स अपनी स्कूटी पर बैठकर वहां से फरार हो गया. (Photo- twitter)

  • 3/10

इस घटना की शिकायत जब मणिपुर की लड़की ने पुलिस में की तो सारा मामले सामने आया. पूरा मामला विजयनगर इलाके का है. 'कोरोना' कहने के बाद आरोपी वहां से स्कूटी से फरार हो गया है.


Advertisement
  • 4/10

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.  सोशल मीडिया पर उस लड़की की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं.


  • 5/10

लोग सोशल मीडिया पर इस मामले की निंदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. पुलिस आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करे.

  • 6/10

अभिनेता मनीष पॉल ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि यह एक-साथ होने का समय है, बेवकूफों की तरह व्यवहार करना बंद करो.

Advertisement
  • 7/10

यह पहला मामला नहीं है जब दिल्ली में ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर नॉर्थ-ईस्ट के छात्रों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लोगों से गुजारिश की थी कि उन्हें ‘कोरोना’ कहना बंद करें. (Photo- File)


  • 8/10

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दिल्‍ली को लॉकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इस दौरान आवश्‍यक सेवाओं को छोड़कर सभी बंद रहेंगे. इसका उद्देश्‍य संक्रमण को तीसरे स्‍टेज में जाने से रोकना है. (Photo- File)

  • 9/10

इसके अलावा दिल्ली की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं, जिसके चलते कोई भी ट्रक, बस या अन्य वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेगा. केवल अनिवार्य और आपातकालीन वस्तुओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. रेलवे और मेट्रो की सेवाएं भी इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगी. (Photo- File)


Advertisement
  • 10/10

उधर पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं. (Photo- File)

Advertisement
Advertisement