Advertisement

ट्रेंडिंग

तलाक न देने पर पति ने वांटेड लिख सब जगह चिपका दिये पत्नी के पोस्टर

aajtak.in
  • बुलढाणा ,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • 1/5

महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले से विकृत मानसिकता का ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पति को अपनी पत्नी को तलाक देने का भूत सिर पर इस कदर सवार हुआ कि उसने अपनी पत्नी के फोटो वाले पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवा दिए. इतना ही नहीं, उन पर मोबाइल नम्बर लिखकर ' वांटेड' लिखवा दिया और लोगों से सम्पर्क करने की अपील भी की. (बुलढाणा से जका खान की र‍िपोर्ट) 

  • 2/5

मामला बुलढाणा के चिखली तहसील का है. पति ने खुद अपनी पत्नी की फोटो को सार्वजनिक स्थानों पर लगवाया और इतना ही नहीं पत्नी के फोटो वाले पोस्टर को सार्वजनिक शौचालय में भी लगवाया.
 

  • 3/5

पति, अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है और उसको धमकी दे रहा है कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो उसकी मां और भाई के फोटो को भी सार्वजनिक स्थानों पर लगाएगा. इसके बाद पीड़िता के भाई और परिजनों ने जहां पोस्टर लगाए गए थे, वो सब निकाले.

Advertisement
  • 4/5

इस विकृत सोच वाले व्यक्ति का नाम समाधान रामदास निकालजे है और नीमगांव गुरु, तालुका देवलगांव राजा में रहता है. इसका विवाह अंचरवाड़ी की रहने वाली युवती से 30 जून 2020 को हुआ था. शक के कारण आये दिन दोनों में झगड़ा होता था और समाधान पत्नी को शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करता था. जिस वजह से उसकी बीवी दिवाली से अपने मायके में रह रही थी.

  • 5/5

पीड़िता के भाई ने इस हरकत की शिकायत पुलिस स्टेशन में 12 मार्च को की, और समाधान के विरुद्ध मामला दर्ज किया. जब पीड़िता के भाई से फोटो लगाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि जब तक तलाक नहीं मिलता तब तक जीजा ऐसे ही पोस्टर लगवाता रहेगा.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement