Advertisement

ट्रेंडिंग

नवी मुंबई: खुले में टॉयलेट करने से रोका तो चार दोस्तों ने पीट-पीट कर मार डाला

aajtak.in
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • 1/5

नवी मुंबई में एक शख्स को चार लोगों को खुले में सार्वजनिक स्थान पर टॉयलेट करने से रोकना भारी पड़ गया. सार्वजनिक जगह पर टॉयलेट करने से रोकने पर उन चार लोगों ने 35 साल के सचिन पाटिल की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

  • 2/5

रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सचिन पाटिल (35 वर्ष) को सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया और जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

  • 3/5

अधिकारी ने बताया कि जांच में आकाश गायकवाड़ नाम के शख्स पर जीरो एफआईआर की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पाटिल ने आकाश और उसके दोस्तों के खुले में सार्वजनिक स्थान पर टॉयलेट करने पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद उन लोगों के बीच बहस हो गई.

Advertisement
  • 4/5

गायकवाड़ और उनके तीन दोस्तों ने बाद में पाटिल के साथ मारपीट की और घायल हो जाने पर उसे सड़क पर छोड़कर चले गए. इसके बाद ये सभी दोस्त भागने की फिराक में थे.

  • 5/5

साठे नगर से भागने की कोशिश करते हुए सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया है. कोर्ट ने ओरोपियों को 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement