एक युवक को खुदाई के दौरान ऐसा अनोखा पत्थर (Tanzanite Stone) हाथ लगा जिसे बेचकर उसने 14.7 करोड़ रुपये कमा लिए. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इसी युवक को कुछ वक्त पहले ऐसा ही एक और पत्थर हाथ लगा था और पहले पत्थर को बेचकर उसे 23.5 करोड़ रुपये मिले थे.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, दो बार करोड़ों रुपये का पत्थर हासिल करने वाले इस युवक का नाम सैनिनिऊ लैजेर है. सैनिनिऊ तंजानिया के रहने वाले हैं और वहीं के खदान में काम करते हुए उन्हें ये पत्थर मिले हैं. तंजानिया पूर्वी अफ्रीकी देश है जो केन्या और जिम्बाब्वे के पास स्थित है. सैनिनिऊ की उम्र 52 साल है और वे 30 बच्चों के पिता हैं.
सैनिनिऊ को मिले नए Tanzanite पत्थर का वजन 6.3 किलो था. सोमवार को एक खास समारोह में उन्होंने इस पत्थर को 14.7 करोड़ रुपये में बेच दिया. समारोह देखने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे.
सैनिनिऊ की चार पत्नियां हैं और कुल 30 बच्चे हैं. पत्थर बेचकर बड़ी रकम कमाने के बाद उन्होंने कहा कि वे अपने कुछ पैसों से एक स्कूल और शॉपिंग मॉल बनवाएंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इतने पैसे कमाने के बाद भी उनके जीने के तरीके नहीं बदलेंगे और वे पहले की तरह 2000 गायों की देखभाल करना जारी रखेंगे.
तंजानिया के खान मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि सैनिनिऊ को बेशकीमती पत्थर मिले. Tanzanite पत्थर को अपवाद के तौर पर मिलने वाला Gemstone कहा जाता है.