Advertisement

ट्रेंडिंग

आंधी बनी आफत! खराब मौसम पर टिकटॉक वीडियो बनाया तो पुलिस ने किया अरेस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • 1/8

कुवैत में एक शख्स को पुलिस ने सिर्फ इसलिए अरेस्ट कर लिया क्योंकि ये व्यक्ति ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करने के बाद खराब मौसम को लेकर शिकायत कर रहा था. मिस्त्र के रहने वाले इस शख्स ने धूल भरी आंधी और गर्म मौसम को लेकर ऑनलाइन वीडियो डाला था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)    

  • 2/8

इस देश की मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर के मुताबिक, इस वीडियो में मौजूद शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है और उसे प्रशासन के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति को वापस अपने देश मिस्त्र भेज दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)    

  • 3/8

इस शख्स ने डैशबोर्ड कैमरे के सहारे टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में इस शख्स ने कहा- मैं इस समय धूल भरी आंधी में फंसा हुआ हूं और हालात इतने बुरे हैं कि मैं अपने सामने कुछ भी नहीं देख पा रहा हूं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)    

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद इस व्यक्ति ने परेशान होकर मौसम को लेकर अपशब्द भी कहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि, जब इस शख्स के अरेस्ट होने की बात आई तो कई सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए और इस शख्स का समर्थन करने लगे.(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)    

  • 5/8

इस अरेस्ट के चलते कुवैत में फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर पाबंदियों पर भी लोग बात करने लगे और सोशल मीडिया पर इस अरेस्ट को लेकर तीखी आलोचना की. कई लोगों का ये भी कहना था कि विदेश से आए लोगों के साथ भी कुवैत प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)    

  • 6/8

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इस शख्स के सपोर्ट में वीडियो भी बनाए और इन वीडियो में ये लोग भी मौसम को गालियां देते हुए नजर आ रहे थे. बता दें कि पिछले कुछ समय से कुवैत में भीषण गर्मी पड़ रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)    

Advertisement
  • 7/8

कुवैत में अफ्रीका, साउथईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट से कई माइग्रेंट वर्कर्स काम की तलाश में पहुंचते हैं. कुवैत प्रशासन को अक्सर मानवाधिकार संगठनों से आलोचना मिलती रही है क्योंकि इन माइग्रेंट वर्कर्स के साथ अक्सर भेदभाव की खबरें सामने आती रही हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)    

  • 8/8

गौरतलब है कि सिर्फ कुवैत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में अजीबोगरीब मौसम के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ी है. कनाडा में पहली बार तापमान 49 डिग्री गया है वही साइबेरिया जैसी बेहद ठंडी जगह वाले क्षेत्रों में भी इस बार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक देखा गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)    


 

Advertisement
Advertisement