Advertisement

ट्रेंडिंग

...जब नगर निगम की बैठक में अचानक पुरुष कॉर्पोरेटर ने एक दूसरे को क‍िया KISS

aajtak.in
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • 1/5

नगर न‍िगम की बैठक चल रही थी और वहां पुरुष और मह‍िला पार्षद बैठी थीं. तभी अचानक सबके सामने एक पार्षद ने दूसरे का चुंबन ले ल‍िया. आगे की सीट पर मह‍िला पार्षद बैठी थी और वह इस तरह की हरकत को देख रही थीं. यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है.

  • 2/5

बीजेपी ताराराणी आघाडी के कॉर्पोरेटर कमलाकर भोपले ने कांग्रेस सभागृह नेता शारंगधर देशमुख का चुंबन लिया. यह कोल्हापुर नगर न‍िगम का सभागृह था जहां पर शुक्रवार को सर्वसाधारण सभा हो रही थी.

  • 3/5

बीजेपी ताराराणी गठबंधन के कॉर्पोरेटर कमलाकर भोपले ने जहां सत्ताधारी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के कॉर्पोरेटर के बैठने की जगह थी, उस जगह पर जाकर कांग्रेस के सभागृह नेता शारंगधर देशमुख के साथ बात करते-करते चुंबन लिया. इस सभागृह में महिला कॉर्पोरेटर के सामने यह हरकतें की गईं.

Advertisement
  • 4/5

एनसीपी पार्टी की मेयर सुर मंजिरी लाटकर, सभागृह में कार्यकाल समाप्त होने पर इस्तीफा दे रही थीं.

  • 5/5

फिलहाल चुंबन लेने का कारण यह कहा जा रहा है कि कमलाकर भोपले को विरोधी पार्टी के नेता शारंगधर देशमुख कामकाज में ज्यादा सपोर्ट करते थे इसीलिए कमलाकर ने यह हरकत की. साथ ही आने वाले दिनों में कांग्रेस की ओर से इन्हें उप मेयर बनाने वाले हैं. इसी खुशी में उनका पूरे सभागृह में सबके सामने चुंबन लिया.

Advertisement
Advertisement