Advertisement

ट्रेंडिंग

MP: नेताजी लाए स्कीम- वैक्सीन लगवाओ, 51 हजार तक के इनाम पाओ

योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • 1/9

देश में कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है.  सोमवार को 86.16 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. किसी एक दिन में इतनी संख्या में टीकाकरण का रिकॉर्ड है. ये आंकड़ा न्यूजीलैंड की कुल आबादी का दोगुना है. वहीं मध्य प्रदेश में इस दिन देश के सभी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा 15 लाख से ऊपर लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. (फोटो/Getty images)

  • 2/9

लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस संबंध में वैक्सीन लगवाने वालों के लिए लॉटरी का एलान किया है.

  • 3/9

विधायक नारायण त्रिपाठी के मुताबिक जो लोग 23 जून से 30 जून के बीच वैक्सीन लगवाएंगे, उनके नामों की पर्ची निकाली जाएगी. इस लॉटरी में पहला नाम निकलने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. 

Advertisement
  • 4/9

इसी तरह दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर जिनका नाम निकलेगा, उन्हें क्रमश: 21 हजार, 11 हजार और 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा 25 लोगों को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे. (फोटो/Getty images)

  • 5/9

वैक्सीन लगवाने वाली 25 महिलाओं को पर्ची के मुताबिक इनाम में एक-एक प्रेशर कुकर देने का एलान किया गया है. वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के नामों की पर्ची देवीधाम में एक बॉक्स में डाल कर लॉटरी निकाली जाएगी. (फोटो/Getty images)

  • 6/9

बता दें कि मैहर से बीजेपी विधायक 100 फीसदी टीकाकरण पर 3 ग्राम पंचायतों को पहले ही 10-10 लाख और मैहर नगर पालिका को 25 लाख रुपये देने की घोषणा कर चुके हैं. (फोटो/Getty images)

Advertisement
  • 7/9

बीजेपी विधायक त्रिपाठी का नाम सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इस बार वो पार्टी विरोधी बयानों से नहीं बल्कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए अपनी ओर से इनामों की घोषणा की वजह से चर्चा में हैं.(फोटो/Getty images)

  • 8/9

विधायक नारायण त्रिपाठी ने आजतक से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जीवन बचाने के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा वैक्सीन है, इसलिए मैहर के लोगों से निवेदन करता हूं कि सभी वैक्सीन सेंटर्स में जाकर वैक्सीन लगवाएं. (फोटो/PTI)

  • 9/9

उन्होंने कहा कि पहले भी कह चुका हूं कि 100% वैक्सीनेशन जिस पंचायत क्षेत्र में हो जाएगा, उसके विकास के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. मैहर शहर में ऐसा हो जाएगा, तो 25 लाख रुपये यहां के विकास के लिए दिए जाएंगे.  (फोटो/PTI)

Advertisement
Advertisement
Advertisement