मध्य प्रदेश में हेलमेट न पहनने वालों को ट्रैफिक विभाग एक नया सबक दे रहा है. इस सबक के अनोखेपन की वजह से इसकी सब जगह चर्चा शुरू हो गई है. यह सब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहा है जहां हेलमेट न पहने वालों से जुर्माना वसूलने की जगह 100 शब्दों में निबंध लिखवाया जा रहा है. (Photo:ANI)
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच मनाया जा रहा है. (Photo:ANI)
भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर हेलमेट न पहनने वालों को सबक देने का अनोखा तरीका खोज निकाला है. (Photo:ANI)
इस दौरान जो भी दोपहिया वाहनों पर सड़क से निकल रहा है, उन्हें रोक कर गाड़ी चलाने वालों से 100 शब्दों का एक निबंध लिखवाया जा रहा है. (Photo: Demo)
निबंध में हेलमेट न पहनने वालों को लिखना होता है कि उन्होंने हेलमेट क्यों नहीं पहना है? जब दोपहिया वाहन चलाने वाले यह निबंध लिखकर पुलिस को देते हैं तो फिर बिना चालान के उन्हें जाने दिया जा रहा है. (Photo:Demo)