Advertisement

ट्रेंडिंग

MP: नौकरी से गांव लौटे सैनिक के स्वागत के लिए लोगों ने बिछा दीं अपनी हथेलियां

aajtak.in
  • बड़वानी,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भारतीय सेना से 21 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद लौटे सैनिक का नगरवासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. लोगों ने सैनिक के स्वागत के लिए अपनी हथेलियां जमीन पर बिछा दीं. गृह प्रवेश के साथ-साथ लोगों ने डीजे और ढोल-नगाड़े पर नाचते-गाते हुए पूर्व सैनिक को घोड़े पर बिठाकर नगर का भ्रमण भी करवाया. (इनपुट-जैद अहमद शेख)

  • 2/5

दरअसल, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी के रहने वाले निर्भय सिंह चौहान देश सेवा के रूप में सेना में अपने 21 साल की सर्विस पूरी कर अपने नगर ठीकरी पहुंचे थे. जिस वजह से नगरवासियों ने उनके स्वागत के लिए अपनी हथेलियां जमीन पर बिछा दीं. लोगों ने सैनिक का ऐसा अभूतपूर्व स्वागत किया जिसका हर कोई कायल हो गया.

  • 3/5

गांव के लोगों ने और परिजनों ने गोपी विहार कॉलोनी से सार्थक नगर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की स्वागत यात्रा ढोल और डीजे के साथ निकाली. इसमें निर्भय सिंह घोड़े पर बैठे हुए थे. लोग डीजे पर बज रहे देशभक्ति के तरानों की धुनों पर नाच कर और हाथों में तिरंगा लहरा कर मातृभूमि के प्रति प्रेम प्रदर्शित कर रहे थे. इतना ही नहीं जब सैनिक अपने घर पर पहुंचे तो लोगों ने अपनी हथेलियां बिछा दीं. 

Advertisement
  • 4/5

सेना में हेड कांस्टेबल रहे निर्भय सिंह का कहना है कि इस सम्मान की मैंने कल्पना नहीं की थी. लोगों ने अपनी हथेलियों पर मेरे कदम रखकर मुझे घर के अंदर प्रवेश कराया. यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है और मैं इसका बहुत आभारी हूं. 

  • 5/5

निर्भय सिंह का कहना है कि जिस तरह मेरा स्वागत हुआ है मुझे बहुत अच्छा लगा. अब मैं अपने उम्र के तीसरे पड़ाव में हूं, अगर मुझे मौका मिला तो मैं समाज सेवा जरूर करूंगा. दिल में मेरे हमेशा देश सेवा रही है. इसी उद्देश्य से समाज सेवा भी करूंगा, मातृभूमि की सेवा भी करूंगा. मेरी यही इच्छा है कि मुझे सेवा का मौका मिले और मै सेवा करूं.

Advertisement
Advertisement