Advertisement

ट्रेंडिंग

वो महिला जिसे तलाक से मिले थे ढाई लाख करोड़ से भी ज्यादा, अब दोबारा रचाई शादी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • 1/5

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में अपना नाम शुमार करा चुके जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट एक हाईस्कूल साइंस टीचर डैन ज्यूवेट के साथ शादी रचाने के बाद सुर्खियों में हैं. जेफ बेजोस से तलाक के बाद मैकेंजी को 38 अरब अमेरिकी डॉलर (2.6 लाख करोड़) के शेयर मिले थे. साल 2021 में उनकी कुल संपत्ति 50 अरब अमेरिकी डॉलर्स से भी अधिक है और वे दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 2/5


गौरतलब है कि साल 1992 में जॉब इंटरव्यू के दौरान जेफ बेजोस से मैकेंजी की पहली मुलाकात हुई थी. वे हेज फंड कंपनी डी ई शॉ में इंटरव्यू के लिए गई थीं. जेफ इस कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट थे. उन्होंने ही मैकेंजी का इंटरव्यू लिया था और मैकेंजी को इस कंपनी में सेलेक्ट कर लिया गया था. 1993 में दोनों ने शादी रचा ली थी और दोनों उस वक्त डी ई शॉ में ही काम कर रहे थे.(फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 3/5


अपनी शादी के अगले साल यानी 1994 में जेफ ने एमेजॉन की शुरूआत की थी. इस कंपनी की पहली कर्मचारी जेफ की पत्नी मैकेंजी ही थीं. एमेजॉन के पहले कॉन्ट्रेक्ट की डील भी मैकेंजी ने ही की थी. जेफ ने अपनी इस कंपनी की शुरूआत एक गैराज से की थी और आज ये कंपनी दुनिया की टॉप तीन कंपनियों में शुमार की जाती है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
  • 4/5

साल 2005 में मैकेंजी का पहला उपन्यास द टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट रिलीज हुआ था. उन्हें अपने पहले ही उपन्यास के लिए साल 2006 में अमेरिकन बुक अवॉर्ड मिला था. मैकेंजी ने कहा था कि उन्हें इस नॉवेल को लिखने में 10 साल लग गए क्योंकि वे जेफ के साथ एमेजॉन कंपनी को विस्तार देने में मदद कर रही थीं और अपने तीन बच्चों की देखभाल कर रही थीं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 5/5

मैकेंजी अपनी चैरिटी के लिए भी जानी जाती रही हैं. उन्होंने साल 2020 में 5.8 बिलियन डॉलर्स की भारी-भरकम राशि कई संस्थानों को दान दी है. मैकेंजी इसके अलावा अपनी संपत्ति का कम से कम पचास प्रतिशत हिस्सा भी चैरिटी के लिए दान देने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement