Advertisement

ट्रेंडिंग

लॉकडाउन की अहमियत समझाने के लिए तमिलनाडु पुलिस का अनोखा वीडियो

अक्षया नाथ
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस पर जागरूकता लाने के लिए पुलिस की ओर से कई तरह की मुहिम चलाई जा रही हैं. संक्रमण से बचने के लिए लोगों को समझाया जा रहा है कि घर पर ही रहना कितना ज़रूरी है. इसमें सड़कों पर पेंटिग्स से लेकर लोगों को संदेश वाले हेलमेट तक बांटे जा रहे हैं.

  • 2/5

लेकिन तमिलनाडु में तिरुपुर पुलिस ने जिस तरह का अभियान चलाया वो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है बल्कि मजबूत संदेश भी दे रहा है. तिरुपुर पुलिस का ये प्रमोशनल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लॉकडाउन की अहमियत लोगों को समझाने के लिए तमिलनाडु पुलिस का ये अनोखा प्रमोशनल वीडियो लोगों को काफी पंसद आ रहा है. साथ ही सभी इसे तिरुपुर पुलिस का अनोखा कदम बता रहे हैं.

  • 3/5

तिरुपुर पुलिस की ओर से जारी प्रमोशनल वीडियो में दिखता है कि दो दोपहिया वाहनों पर बेवजह घूम रहे पांच युवकों को पहले तो पुलिस रोकती है. इनमें से अधिकतर ने न मास्क लगा रखा था और न ही सिर पर हेलमेट पहना था. फिर पुलिस ने पांचों को एम्बुलेंस में बैठने के लिए कहा. वहां पर पहले से ही एक 'मरीज'  स्ट्रेचर पर लेटा था. पुलिस ने पांचों युवकों को बताया कि 'मरीज Covid-19  पॉजिटिव'  है. इसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि पांचों युवकों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई.

Advertisement
  • 4/5

पांचों ने एम्बुलेंस पर चढ़ने से बचने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया. कोई दहाड़े मार मार कर रोने लगा. वीडियो के अंत में महिला पुलिस अधिकारी प्रमोशनल वीडियो के पीछे का मकसद बताती नजर आती है. अधिकारी कहती हैं, 'लोग लॉकडाउन की अहमियत नहीं समझते और घर से बाहर निकल आते हैं...उन्हें ये नहीं पता कि घर से बेवजह बाहर निकलने से वो खुद को कितना खतरे में डालते हैं. नहीं जानते कि बाहर जाने पर वो कैसे और कहां, बीमारी मोल ले लेंगे.. इस वीडियो के जरिए समझाने की कोशिश की गई कि जीवन कितना कीमती है.'

  • 5/5

पुलिस ने साफ किया कि ये कोई असली घटना नहीं बल्कि प्रमोशनल वीडियो के लिए लड़के और मरीज बना शख्स सभी अभिनय कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने तिरुपुर पुलिस की जमकर तारीफ की. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कई लोगों का कहना है कि लोगों को समझाने के लिए ये काफी अच्छा तरीका है.

Advertisement
Advertisement