Advertisement

ट्रेंडिंग

शराब पीकर नशे में घूम रहे थे लोग, पुलिस ने किया गाड़ी को लॉकडाउन

aajtak.in
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST
  • 1/6

मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. देश के लोगों से अपील करते हुए मंगलवार को पीएम मोदी ने कहा था कि लोग 21 दिन तक अपने घरों में ही रहें और अपने घरों से बाहर ना निकलें. लेकिन इसके बाद भी राहगीर सरेआम इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

  • 2/6

अलीगढ़ से ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां कुछ लोग सामान खरीदने के बहाने सड़कों पर घूमते हुए नजर आए. पुलिस के पूछताछ पर ऐसे ही एक व्यक्ति ने अपना नाम रमन (बदला हुआ नाम) बताया. पुलिस ने जब उससे पूछा कि वो घर से बाहर सड़क पर क्या कर रहा है तो उसने बताया कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है. जिसके लिए वो अपने दोस्त के साथ बाजार में ऑटो पार्ट्स लेने निकला है.

  • 3/6

जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने पाया कि उसने शराब पी रखी है और अपने दोस्त के साथ घूम रहा है. पुलिस ने जब सवाल पूछा की पूरे देश में लॉकडाउन है तो ऐसे में ऑटो पार्ट्स की कोई दुकान कैसे खुली हो सकती है. जिसके बाद डरते हुए पुलिस की पूछताछ के बाद वो बहाने बनाने लगा और मांफी मांगने लगा.

Advertisement
  • 4/6

यही नहीं इसके बाद भी पुलिस ने एक और व्यक्ति को शराब पीकर घूमता हुए पकड़ा. पुलिस ने सभी शराब पीकर घूमने वाले लोगों का चालान काटा और उनकी गाड़ियों को जब्त कर थाने भिजवा दिया.

  • 5/6

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन को लेकर थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद चौराहे पर चेकिंग कर रही थी.

  • 6/6

पुलिस शहर के अंदर आ रहे वाहनों पर लगातार सख्ती बनाए हुए है. इसके साथ ही जो लोग बेवजह शहर के अंदर आने की कोशिश कर रहे हैं उन लोगों के वाहनों को वापस भेजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement