Advertisement

ट्रेंडिंग

सरकारी दस्तावेज लीक, कोरोना वायरस पर दुनिया से झूठ बोला चीन?

aajtak.in
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/20

कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. लेकिन क्या चीन कोरोना को लेकर कोई झूठ बोल रहा है? असल में चीन सरकार के कुछ दस्तावेज मीडिया में लीक हो गए हैं और ये दस्तावेज सरकार के दावे से अलग कहानी कहते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/20

इस वक्त दुनिया में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 1,99,000 पार कर गई है, वहीं मृतकों की संख्या 7900 से अधिक हो चुकी है. इससे कोरोना वायरस के कहर का अंदाजा लगाया जा सकता है.

  • 3/20

चीन ने कहा था कि कोरोना वायरस की शुरुआत वुहान से हुई. लेकिन चीनी अधिकारी ने 7 जनवरी को ये जानकारी दी थी उन्होंने मरीजों में नए वायरस के संक्रमण का पता लगाया है. सरकार ने कहा था कि संक्रमण का पहला मरीज एक महीने पहले 7 दिसंबर को बीमार पड़ा था. लेकिन क्या यह सच है? या चीन दुनिया के सामने अपनी नाकामी छुपा रहा है?

Advertisement
  • 4/20

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को एक क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट हाथ लगा है. मीडिया में लीक हुआ ये सरकारी दस्तावेज चीन के दावे से अलग कहानी पेश करता है.

  • 5/20

सरकार का जो दस्तावेज लीक हुआ है उससे पता चलता है कि कोरोना वायरस का एक मरीज 17 नवंबर 2019 को ही ट्रेस कर लिया गया था. चीन के हुबेई प्रोविन्स में यह मरीज मिला था. वुहान हुबेई की राजधानी है.

  • 6/20

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक दस्तावेज इस बात की ओर इशारा करते हैं कि 17 नवंबर को कोरोना वायरस मरीज को ट्रेस करने के करीब 2 महीने बाद चीन ने वुहान सहित कई शहरों में बड़ी कार्रवाई की थी और प्रतिबंध लगाए.

Advertisement
  • 7/20

रिपोर्ट के मुताबिक, हुबेई में रहने वाले 55 साल के शख्स के अंदर 17 नवंबर को कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था. रिपोर्ट में बताया है कि इसके बाद से हर दिन एक से 5 नए मामले सामने आने लगे.

  • 8/20

आधिकारिक तौर से चीन का दावा है कि कोरोना वायरस का पहला मरीज 7 दिसंबर को मिला था. हालांकि, बड़े पैमाने पर एक्शन कई हफ्ते बाद लिए गए थे.  

  • 9/20

वहीं, लीक दस्तावेज में इस बात की भी जानकारी मिलती है कि 31 दिसंबर से पहले तक सरकारी अधिकारियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित 266 लोगों की पहचान कर ली थी.

Advertisement
  • 10/20

बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच कोरोना वायरस को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं. अमेरिका की ओर से जहां कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहा गया है, वहीं, चीन ने कहा है कि अमेरिकी सैनिक की वजह से चीन में ये वायरस आया.

  • 11/20

वहीं, चीन के बाद ईरान और इटली ऐसे दो देश हैं जो कोरोना वायरस से काफी अधिक प्रभावित हुए हैं. इटली में सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया है और कई तरह के प्रतिबंध लगाए दिए हैं.

  • 12/20

अमेरिका ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है और कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है.

  • 13/20

ट्रंप ने कहा कि आपातकाल का ऐलान करने के बाद कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 50 अरब डॉलर का फंड मिल जाएगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की केंद्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय एजेंसियां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस फंड का इस्तेमाल करेंगी.

  • 14/20

ट्रंप ने अमेरिकी राज्यों से अपील की कि वे आपालकालीन ऑपरेशन सेंटर को चालू करें. अमेरिका ने यूरोप सहित कई देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं.

  • 15/20

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से बयान दिया गया है कि फिलहाल यह कहना असंभव है कि कोरोना वायरस कब तक खत्म होगा.

  • 16/20

वहीं, ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में डेढ़ करोड़ लोगों की मौतें हो सकती हैं.

  • 17/20

महामारी की सबसे कम खतरनाक स्थिति में, पहले एक साल के भीतर, डेढ़ करोड़ लोगों की मौत की आशंका जाहिर की गई है.

  • 18/20

वहीं, लंदन के इम्पेरियल कॉलेज की टीम ने एक स्टडी की है जिसमें कहा गया है कि कोरोनो वायरस की वजह से अमेरिका में 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है, वहीं इंग्लैंड के 5 लाख लोगों की जान जा सकती है.

  • 19/20

भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत कर्नाटक के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई थी. वहीं कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत दिल्ली में 69 वर्षीय महिला की हुई. दिल्ली में रहने वाली महिला का बेटा विदेश दौरे से लौटा था. बेटे का इलाज जारी है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

  • 20/20

दुनियाभर की विमान सेवाएं भी कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से प्रभावित हुई हैं. एअर इंडिया ने इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इजराइल, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका जाने वाली अपनी उड़ानों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है.

Advertisement
Advertisement