Advertisement

ट्रेंडिंग

मैदान पर भिड़े KL राहुल और नीशाम, विकेट के बीच हुई तनातनी

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • 1/11

न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. कीवी टीम ने तीसरे वनडे मैच में भारत को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. इसी बीच मैदान पर भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल और कीवी ऑलराउंडर जेम्‍स नीशम के बीच मैदान पर तनातनी देखने को मिली.

  • 2/11

दरअसल, यह वाकया तब हुआ जब  20वें ओवर के दौरान केएल राहुल ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट लगाया. गेंदबाजी कर रहे जेम्स नीशाम विकेट के बीच में ही खड़े रहे, जिससे राहुल को अपना रन पूरा करने में परेशानी हुई.

 

  • 3/11

इसके बाद के एल राहुल ने जैसे ही रन पूरा किया वो जेम्स नीशाम तक जा पहुंचे. जैसे ही राहुल उन तक पहुंचे, मैदानी अम्पायर भी दोनों के नजदीक पहुंच गए.

Advertisement
  • 4/11

हालांकि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे के एल राहुल और जेम्स नीशाम के बीच बहुत ही हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में हुई यह जु‍बानी जंग हुई. ऐसा लगा मानो के एल राहुल कीवी क्रिकेटर नीशाम को बता रहे थे कि विकट पर दौड़ते समय बीच में ना आएं.

  • 5/11

इसके बाद दोनों खिलाड़ी साथ में हंसते हुए नजर आए. और अपने अपने स्थान पर वापस लौट गए. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को बाद में चियर करते भी नजर आए.

  • 6/11

इस पूरी सीरीज में के एल राहुल जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए. लेकिन भारतीय टीम बुरी तरह फ्लॉप रही. माउंट माउनगुई में मंगलवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, इसके साथ ही भारत तीसरी बार वनडे में 3 या इससे ज्यादा मैच की द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है. (2006-07 में साउथ अफ्रीका ने भात का 4-0 से क्लीन स्वीप किया था, लेकिन तब उस वनडे सीरीज का एक मैच रद्द हो गया था)

Advertisement
  • 7/11

न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज में 0-5 की हार का बदला लेते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 297 रनों का टारगेट दिया.

  • 8/11

केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 112 रनों की पारी खेली. जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवरों में 5 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

मेजबान न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स ने 80, मार्टिन गप्टिल ने 66, कोलिन डि ग्रैंडहोम ने नाबाद 58 और टॉम लाथम ने 32 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और शार्दुल ठाकुर तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.

  • 9/11

उधर वनडे इंटरनेशनल में रनों और शतकों की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ मैच से इस फॉर्मेट में खामोश है. कोहली वनडे में उस लय में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

Advertisement
  • 10/11

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली फ्लॉप रहे हैं. इस सीरीज में विराट के बल्ले से एकमात्र अर्धशतक हेमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में निकला था.

  • 11/11

(All Photos: ICC & BCCI)

Advertisement
Advertisement