Advertisement

ट्रेंडिंग

घर में रखे ड्रम से गेहूं निकाल रही थी महिला, निकला किंग कोबरा सांप

अभिषेक वर्मा
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 1/5

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के सुन्दरवल कस्बे में एक घर में परिवार की महिला द्वारा घर में गेहूं रखने वाली लोहे की डेहरिया (ड्रम) से गेहूं निकालते समय एक विशालकाय किंग कोबरा सांप निकलने से परिवार में हड़कंप मच गया. (लखीमपुर खीरी से अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट)

  • 2/5

कस्बे के रहने वाले अमरेंद्र सिंह की पत्नी अपने घर में जब आटा पिसवाने के लिए गेहूं रखने वाली लोहे की बनी डेहरिया से गेहूं निकाल रही थी, उसी दौरान गेहूं के साथ एक विशालकाय किंग कोबरा सांप फन फैलाकर निकल पड़ा.

  • 3/5

सांप देखते ही वह घबरा गई और शोर मचाने लगी. परिवार की महिला द्वारा शोर मचाने पर मौके पर परिवार के कई लोग इकट्ठा हो गए.

Advertisement
  • 4/5

मौके पर मौजूद लोगों ने गेहूं के साथ निकले किंग कोबरा सांप को ढूंढना शुरू कर दिया और जब गेहूं रखने वाली लोहे की डेहरिया को मौके से हटाया गया तो उसके नीचे एक विशालकाय किंग कोबरा सांप फन फैलाए बैठा मिल गया.

  • 5/5

मौके पर मौजूद एक युवक ने विशालकाय किंग कोबरा सांप की पूंछ पकड़कर उसे एक डिब्बे में बंद कर ले जाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement