उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की खराब सेहत को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में पिछले काफी दिनों से तमाम तरह की खबरें फैल रही हैं. हालांकि किम जोंग कहां हैं और किस हालत में हैं, इस रहस्य से अब भी पूरा पर्दा नहीं उठा है. सोशल मीडिया पर भी तमाम प्रकार के दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक और यूट्यूब पर किम जोंग उन की तरह दिखने वाला शख्स जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, purinsyogun नामक टिक-टॉक यूजर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
उसके कई वीडियोज जमकर हो रहे हैं. लोग उसे लाइक कर रहे हैं और डाउनलोड भी
कर रहे हैं.
वीडियो में शख्स उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की
ही तरह दिख रहा है, उसी तरह उसका लुक भी वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं वह
चश्मा भी किम की तरह पहने दिखाई दे रहा है.
दिलचस्प बात यह है
कि वीडियोज में यह शख्स बात बात पर लाल बटन दबाता हुआ दिखाई दे जाता है. इस
लाल बटन का मतलब परमाणु बटन के रूप में निकाला जा रहा है. ऐसे ही कई तरीके
से यह शख्स लोगों को गुदगुदा रहा है.
एक वीडियो में तो यह शख्स तब चौंका देता है जब लोगों से कहता है, 'हेलो, आई एम किंग जोंग उन, आई एम फाइन, थैंक यू फॉर मैसेज'
purinsyogun के टिक-टॉक अकाउंट पर
हजारों फॉलोवर्स हैं. उसके वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि पूरी दुनिया
जिसको ढूंढ रही है, वो किम जोंग उन यहां टिक-टॉक पर हैं.
इतना ही
नहीं यूट्यूब पर भी यह शख्स खूब वायरल हो रहा है. वहां भी इनके फॉलोअर्स की संख्या
50 हजार के पार हो चुकी है. हाल ही में उन्होंने अपने सारे चाहने वालों का
शुक्रिया भी किया.
purinsyogun कभी कभी गाना भी गाता है, हालांकि
बहुत कम लोग ही उस भाषा को समझते होंगे जिस भाषा में वह गाता है, लेकिन
अपने हाव-भाव की वजह से वह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यहां देखें वीडियो...
@purinsyogun मालूम हो
कि दुनियाभर की मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग की खराब सेहत को लेकर काफी
पहले से दावा किया जा रहा है. किम जोंग को आखिरी बार 12 अप्रैल को देखा गया
था और तभी से उनकी खराब सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
(Photos: purinsyogun, tiktok)