Advertisement

ट्रेंडिंग

किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया को दी सैन्य कार्रवाई की धमकी

aajtak.in
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • 1/10

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया को धमकी दी है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है. 
(Photo: Reuters)

  • 2/10

दरअसल, किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी क्योंकि उनका मानना है कि सियोल द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट का कारण बन रहा है और वह सीमा पर उत्तर कोरिया विरोधी गतिविधियों को रोकने में असमर्थ साबित हो रहा है.


  • 3/10

किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को दुश्मन बताते हुए कहा कि सियोल सीमा पर बेकार हो चुके लाइजन ऑफिस को ढहते हुए देखेगा. सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल कमेटी की पहली वाइस डिपार्टमेंट डायरेक्टर किम ने कहा कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ अगली कार्रवाई का फैसला सैन्य प्रमुखों पर छोड़ दिया गया है.


Advertisement
  • 4/10

एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम यो जोंग ने कहा है कि हमारे सर्वोच्च नेता से मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए मैंने सैन्य प्रमुखों से दुश्मन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का आदेश दिया है.

  • 5/10

इसे पहले किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को तब धमकी दी थी जब हाल ही में दोनों देशों की सीमा पर उत्तर कोरिया विरोधी पर्चे फहराए गए, इस दौरान उत्तर कोरिया के विरोध में गैस के भरे गुब्बारे भी उड़ाए गए, जिन पर किम जोंग के बारे में टिप्पणियां की गईं. इसके बाद उत्तर कोरिया भड़क गया था.

  • 6/10

उस दौरान भी किम यो जोंग ने यह भी कहा कि 2018 में हुआ सैन्य समझौता रद्द कर दिया जाएगा और सीमा पर स्थित संपर्क कार्यालय को भी बंद कर दिया जाएगा. किम यो जोंग ने धमकी दी थी कि दक्षिण कोरिया बार-बार बहाने बनाता रहता है और यदि इस तरह की गतिविधियों पर काबू नहीं किया गया तो भारी कीमत चुकानी होगी.

Advertisement
  • 7/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया के साथ लगी दक्षिण कोरिया की सीमा से कई बार गुब्बारे उड़ाए जाते हैं, इन गुब्बारों के माध्यम से तानाशाह किम जोंग उन का विरोध होता है और उनके बारे में टिप्पणियां की जाती हैं. इनके द्वारा कई बार किम जोंग उन के परमाणु कार्यक्रमों का भी विरोध हो चुका है.

  • 8/10

पॉवरफुल हैं किम यो जोंग: 

बता दें कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को देश में दूसरा सबसे अहम चेहरा माना जाता है. किम यो जोंग कई बार देश के बाहर भी उत्तर कोरिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं


  • 9/10

किम जोंग उन की देश और दुनिया में जो छवि है, उसे तैयार करने में उनकी बहन का काफी योगदान समझा जाता है. दक्षिण कोरिया में 2018 में विंटर ओलंपिक्स के दौरान किम यो जोंग ने उत्तर कोरिया के दल का प्रतिनिधित्व किया था.

Advertisement
  • 10/10

उत्तर कोरिया के मिलिट्री एक्सरसाइज का जब दक्षिण कोरिया ने विरोध किया तो मार्च में किम यो-जोंग ने पहली बार सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि दक्षिण कोरिया 'डरे हुए कुत्ते की तरह भौंक रहा है.'

Advertisement
Advertisement