नॉर्थ कोरिया और किम जोंग उन पिछले कई दिनों से इंटरनेशनल मीडिया में छाए हुए हैं. उन्हें किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए करीब 18 दिन हो चुके हैं. नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को एक खबर प्रकाशित की, लेकिन इसके बावजूद किम जोंग को लेकर चर्चाएं खत्म नहीं हो रही हैं.
अमेरिका और साउथ कोरिया भी किम जोंग उन को लेकर बहुत स्पष्टता से कुछ नहीं कह रहा है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि बीते 18 दिनों में नॉर्थ कोरिया के सरकारी अखबार में किम जोंग की एक भी नई तस्वीर नहीं छपी है. न ही किम से जुड़ा कोई वीडियो नॉर्थ कोरिया की सेंट्रल एजेंसी से सामने आया है.
dailynk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग से जुड़ी अफवाहें अब उनके देश में भी फैल रही हैं. अधिकारी ऐसी सामग्री फैलाने वाले लोगों की पड़ताल कर रहे हैं. लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि आधिकारिक तौर से नॉर्थ कोरिया किम जोंग उन के न दिखने को लेकर कोई बयान नहीं दे रहा है.
सोमवार को नॉर्थ कोरिया के सरकारी अखबार ने किम जोंग उन की ओर से साउथ
अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को फ्रीडम डे के मौके पर भेजे गए पत्र
को प्रकाशित किया था. लेकिन इंटरनेशनल मीडिया इस पत्र की सत्यता जांचने
में असफल रही. वहीं, पत्र पर 27 अप्रैल 2020 लिखा था. ये रिपोर्ट किम जोंग उन से जुड़ी अफवाहों और खबरों को रोकने में नाकाम रही.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और साउथ कोरिया की ओर से दिए गए बयान भी किम जोंग उन को लेकर चल रही अफवाह को हवा देते हैं. एक तरफ साउथ कोरिया ने किम जोंग से जुड़ी खबरों को गलत बताया था, दूसरी ओर साउथ कोरिया में नॉर्थ कोरिया मामलों के मंत्री येओन चुल ने यह भी कह दिया कि हो सकता है कि किम जोंग कोरोना की वजह से छिप गए हों.
वहीं, साउथ कोरिया की मीडिया Chosun Ilbo ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका ने 5 हाईटेक जासूसी विमान नॉर्थ कोरिया और किम जोंग पर निगरानी के लिए भेजे हैं.
Chosun Ilbo की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया के अधिकारियों ने
इस बात की पुष्टि कर दी है कि अमेरिका ने 5 विमान भेजे हैं. वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साउथ कोरिया ने भी अपने एक विमान की तैनाती नॉर्थ कोरिया से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए की ह.