Advertisement

ट्रेंडिंग

मुन्नार: मलबे में दफन हो गए मालिक, पालतू कुत्ते अब भी देख रहे राह

aajtak.in
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • 1/6

केरल के मुन्नार में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 80 से अधिक चाय बागान कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य लापता हो गए हैं. वे सभी टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (टीजीबी) की सहयोगी कंपनी कन्नन देवान हिल्स प्लांटेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (केडीएचपी) में काम करते थे. इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

  • 2/6

शुक्रवार के बाद से, लैम में रहने वाले बागान श्रमिकों के प्रियजन उनकी तलाश में लगे हुए हैं. इस बीच बागान श्रमिकों के पालतू कुत्ते भी अब मलबे के पास अपने मालिकों के वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, समय बीतने के साथ, कई लोग यह उम्मीद खो रहे हैं कि उनके प्रियजन जीवित वापस आ जाएंगे.

  • 3/6

लेकिन कुछ लोग हैं, जो अभी भी अपने परिवारजनों के वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मलबे के बीच दो कुत्तों को देखा गया है जो वहां भटकते हुए पाए गए. ये पालतू कुत्ते वहां से जाने के तैयार नहीं हैं.  लोगों का कहना है कि इन कुत्तों को भूस्खलन में बह गए कुछ निवासियों के पास शुक्रवार को मलबे के बीच स्पॉट किया गया था.


Advertisement
  • 4/6

बचावकर्मियों के अनुसार, लोगों ने कुत्तों को खाना भी दिया लेकिन उन्होंने खाना भी नहीं खाया. कुछ लोगों ने कुत्तों को मलबे से दूर ले जाने की भी कोशिश की, लेकिन वे वापस उसी जगह पर आते रहे, जहां उनके मालिकों के घर था. उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जिसके बाद कई लोग उन कुत्तों को अपनाने के लिए आगे आए हैं.

  • 5/6

मुन्नार में भूस्खलन ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. कई लोग इसकी तुलना पिछले साल वायनाड में हुई घटना से कर रहे हैं, जहां एक आदिवासी बस्ती भूस्खलन के नीचे दफन हो गई थी, जहां एक पहाड़ी के नीचे आने के बाद एक पूरा गांव नष्ट हो गया था.

  • 6/6

मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी एनडीआरएफ, केएसडीआरएफ, केरल फायर फोर्स, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवक लोगों की तलाश कर रहे हैं. आपको बता दें कि राजमलाई में नेम्मक्कड़ एस्टेट के पेटीमुडी डिवीजन में 20 परिवारों के घर पर एक बड़ी पहाड़ी गिर गई. परिवार के सदस्य कीचड़ और मलबे के नीचे फंस गए. अब तक 49 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 12 को बचा लिया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement