कोरोना के कहर के बीच कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एक अनोखा फरमान सुनाया है. उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए ऐलान किया है कि डुगडुगी बजाकर शहर के हर वार्ड में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और जो लोग कूड़ा फेककर गंदगी फैलाएंगे, उनके घर के बाहर डुगडुगी बजाई जाएगी.
दरअसल, कानपुर की मेयर ने जनता सौगंध के नाम से इस डुगडुगी अभियान की
शुरुआत की है. मेयर ने खुद गले में ढपली टांगकर डुगडुगी बजाई और इस कैंपेन की शुरुआत
की है.
मेयर का काफिला कानपुर शहर की कई गलियों से गुजरा, ढोल-नगाड़ों के साथ मेयर के काफिले ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने
की अपील की.
मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि उनके इस डुगडुगी
अभियान के तहत रोज सुबह 11 बजे 110 वार्डों में ढोल बजाकर गंदगी न
फैलाने का अनुरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने लोगों को
सौगंध भी दिलाई है.
मेयर ने यह भी बताया कि अगर किसी भी परिवार की शिकायत मिलती है तो वह खुद उसके घर जाकर डुगडुगी बजाएंगी. साथ ही उन्हें सफाई रखने के लिए जागरूक करेंगी.