Advertisement

ट्रेंडिंग

जानिए जे डे मर्डर में क्यों आया था पत्रकार जिग्ना वोरा का नाम

अभि‍षेक आनंद
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/4

पत्रकार जे डे मर्डर केस में सात साल बाद मकोका कोर्ट ने फैसला दे दिया है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया गया है. वहीं, दो अन्य आरोपियों पत्रकार जिग्ना वोरा और जोसेफ पॉल्सन को इस केस में बरी कर दिया गया है. कौन थी जिग्ना वोरा? किन वजहों से जुड़ा था उनका नाम?  आइए जानते हैं...

  • 2/4

एक वक्त में जिग्ना वोरा महिला पत्रकारों के लिए रोल मॉडल बन गई थी. लेकिन बाद में उन्हें पुलिस ने जे डे मर्डर केस में 11वां आरोपी बना दिया. जिग्ना के दोस्त उन्हें एक महत्वाकांक्षी महिला बताते थे. जे डे मिड डे में काम करते थे. जिग्ना वोरा ने भी वहां तीन महीने के करीब काम किया था. लेकिन बताया जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच शायद ही अधिक बात हुई, क्योंकि वोरा काफी जूनियर थीं और जे डे लोगों से कम मिलते थे.

  • 3/4

तब जिग्ना मुंबई के एक अखबार में चीफ रिपोर्टर थीं. उन्होंने अपने बच्चे की सिंगल पैरेंटिंग की थी. तब मीडिया रिपोर्ट में ऐसा लिखा गया था कि वह डॉन के करीब होने की कोशिश कर रही है. आरोपों के मुताबिक, उन्होंने छोटा राजन को जे डे के बारे में गलत जानकारी तक दी थी.

Advertisement
  • 4/4

राजन को ऐसा लगने लगा था कि जे डे उसके विरोधी छोटा शकील के वफादार हो गए हैं. मुंबई पुलिस ने ये दिखाने की कोशि की थी कि जिग्ना वोरा जे डे से अधिक तरक्की पाना चाहती थीं. हालांकि, उनके साथ काम करने वाले लोग इस बात पर अचंभित हो गए थे.

Advertisement
Advertisement