Advertisement

ट्रेंडिंग

सीरिया: लोकेशन पर मिले महिला-बच्चे, बाइडेन ने आखिरी लम्हों में रुकवाया हवाई हमला

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/6

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया में हवाई हमला आखिरी क्षणों में रद्द करा दिया. अमेरिका के एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी ने एनबीसी न्यूज के साथ बातचीत में बताया कि जिस क्षेत्र में हवाई हमला होने वाला था, वहां एक महिला और दो बच्चों की मौजूदगी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये फैसला किया था. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)

  • 2/6

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन ने इराक में अमेरिकी सेना पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए दो एयर स्ट्राइक ईरान समर्थित विद्रोही गुटों पर करने का फैसला किया था. एक अटैक पूरा हो चुका था हालांकि दूसरे हवाई हमले से आधा घंटा पहले जो बाइडेन को इंटेलीजेंस की चेतावनी मिली थी कि जिस क्षेत्र में हमला होने जा रहा है वहां कुछ लोग भी मौजूद हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 3/6


अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब इस हमले को रोकने के लिए कहा, तब तक लड़ाकू विमान उड़ान भर चुके थे और अपने टारगेट तक पहुंचने की तैयारी कर रहे थे. गौरतलब है कि ये पहली बार था जब बाइडेन प्रशासन ने किसी सैन्य कार्रवाई के निर्देश दिए थे. ये अटैक डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन के दिशा-निर्देशों के बाद किया गया था. पहले हवाई हमले में एक विद्रोही गुट का एक सदस्य मारा गया था और दो लोग घायल हुए थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images) 

Advertisement
  • 4/6


अमेरिका की रक्षा एजेंसी पेंटागन ने  जानकारी देते हुए कहा था कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में ईरान समर्थित विद्रोही गुटों पर हवाई हमले किए हैं. इस हमले में बॉर्डर कंट्रोल पॉइंट पर स्थित ईरान-समर्थित गुटों के कई ठिकाने तबाह हुए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्ट्राइक के सहारे अमेरिका ईरान के प्रशासन को बताना चाहता है कि अमेरिका में जो बाइडेन के नेतृत्व में नया प्रशासन दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ाने का समर्थक नहीं है लेकिन भड़काने की स्थिति में प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं हटेगा. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 5/6


बता दें कि फरवरी में अमेरिकी ठिकानों पर हुए हमले के बाद ही अमेरिका ने पिछले हफ्ते हवाई हमला किया था.  15 फरवरी को इराक के इरबिल में ये हमला एक सैन्य ठिकाने पर हुआ जिसका इस्तेमाल अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना करती है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 6/6

इस रॉकेट हमले में एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई थी और अमेरिकी सर्विस के एक अधिकारी और पांच ठेकेदार घायल हो गए थे. इसके अलावा बगदाद में भी एक अमेरिकी बेस पर रॉकेट से हमला किया गया था. इस अटैक के बाद ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने ईरान समर्थित विद्रोही गुटों पर जवाबी हमला किया है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement