Advertisement

ट्रेंडिंग

जनता कर्फ्यू में मंत्री ने शुरू की ट्विटर अंताक्षरी और आ गई गानों की बाढ़

aajtak.in
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/6

पीएम मोदी की अपील पर आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने यह आह्वान किया था. लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. देश भर के तमाम हिस्सों से लोग अपने घर में ही तरह तरह के काम कर रहे हिं. कोई पेंटिंग बना रहा है तो कोई मूवी देख रहा है. इसी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अंताक्षरी शुरू कर दी है. इसमें लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.  

(File Photo- PTI)

  • 2/6

दरअसल, स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'हम 130 करोड़ लोग हैं. इसलिए टैग करना मुश्किल है कि अगला गााना कौन गाएगा. अपनी मर्जी का गाना गाइए.'


  • 3/6

इसके बाद इसपर कई लोगों ने रिप्लाई करना शुरू कर दिया. लोग अपने मनपसंद का गाना भी गाने लगे. फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने अपना पसंदीदा गाना बताया.


Advertisement
  • 4/6

करण जौहर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि अंताक्षरी मेरी पसंदीदा टाइमपास एक्टिविटी है. तो मैं जरूर सहयोग देना चाहूंगा. अपने पसंदीदा गाने के साथ 'लग जा गले... के फिर ये हसीन रात हो ना हो... शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो...' अब आपकी बारी.


  • 5/6

इसके बाद इस ट्वीट पर स्मृति ईरानी जो रिप्लाई किया वह वायरल हो गया. उन्होंने लिखा कि कोरोना के दौरान लग जा गले वाला गाना गलत है. इसके बाद लोगों ने भी इस पर मजाकिया जवाब दिए.


  • 6/6

ट्विटर पर लोग इस अंताक्षरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने पसंदीदा गीत बता रहे हैं. कुछ लोग तो वीडियो बनाकर भी पोस्ट कर रहे हैं. देखते ही देखते ट्विटर पर #TwitterAntakshari ट्रेंड करने लगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement