Advertisement

ट्रेंडिंग

बाराती बन रेड डालने पहुंचे अफसर, कार पर च‍िपकाया शादी का स्टीकर

aajtak.in
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आयकर विभाग की टीम बाराती बनकर जांच करने पहुंची. इसके लिए सभी वाहनों में बाकायदा 'आदर्श संग संस्कृति' के स्टिकर लगाए गए थे.

  • 2/5

विभाग की 40 सदस्यीय टीम ने 2 प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की जिसमें लाखों के स्टॉक अंतर की जानकारी मिली.

  • 3/5

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में वाहन पर लगा यह स्टीकर किसी दूल्हे की गाड़ी का नहीं है, न किसी दूल्हे का नाम आदर्श है और न ही किसी दुल्हन का नाम संस्कृति है. यह वाहन आयकर विभाग का है जिसमें सवार होकर अध‍िकारी आए थे.

Advertisement
  • 4/5

हरदा में अग्रवाल ऑटो पार्टस और राजस्थान मशीनरी पर सर्वे की कार्यवाही करने के लिये बुधवार सुबह से टीम पहुंची थी.

  • 5/5

आयकर विभाग के जॉइंट कमिश्नर अल्पेश परमार ने बताया कि प्रारंभिक रूप में स्टॉक में अंतर पाया गया है लेकिन फाइनल जानकारी में वक्त लगेगा. जिन फर्मों पर जांच चल रही है वहां स्टॉक बड़ी मात्रा में होने से टाइम लग रहा है.

Advertisement
Advertisement