भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया है. हवाई हमले के साथ ही भारत पाकिस्तान की तरफ से किसी भी पलटवार के लिए भी तैयार है. इसके लिए खास तौर से AWACS सक्रिय है. भारत के पास इजरायली और इन्डिजनस अवैक्स सिस्टम है. भारतीय अवैक्स सिस्टम को डीआरडीओ ने तैयार किया है. (फाइल फोटो)
एयर डिफेंस के लिए अवैक्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह लॉन्ग रेंज रडार सर्विलांस सिस्टम होता है. सबसे पहले अमेरिकी एयर फोर्स ने इसका इस्तेमाल शुरू किया था. यह सिस्टम काफी नीचे उड़ान भर रहे एयरक्राफ्ट को भी डिटेक्ट कर लेता है. (फाइल फोटो)
करीब 370 किमी दूर तक यह दुश्मनों की गतिविधी को पकड़ सकता है. यह किसी भी मौसम में काम करने में सक्षम होता है. इसमें लगा हुआ कंप्यूटर दुश्मनों की कार्रवाई और उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है. अवैक्स सिस्टम को दुश्मन भी नहीं पकड़ पाते. इसे जाम करना भी लगभग असंभव है. (फाइल फोटो)
बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई में फाइटर जेट मिराज 2000 का इस्तेमाल किया गया है. पाकिस्तान पर 1000 किलो के बम गिराए गए हैं. (फाइल फोटो)
मंगलवार तड़के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.' (फाइल फोटो)
देर रात करीब 3.30 बजे भारतीय जेट ने पाकिस्तान के भीतर कार्रवाई की. जैश और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड को टारगेट किया गया. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे थे. (फाइल फोटो)